Hyundai AURA Price Hike: हुंडई ने बढ़ाई अपनी इस सेडान की कीमत, पहले से हुई 11 हजार रुपये महंगी
Hyundai AURA Price Hike Hyundai AURA की शुरुआती कीमत 6.43 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसे पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पांच वेरिएंट्स में पेश किया जाता है। आपको बता दें बेस-स्पेक ई वेरिएंट की कीमत में 11200 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।इंजन की बात करें तो Hyundai Aura में कंपनी फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन मिलता है।इस कार में कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 06 Oct 2023 08:30 PM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में हुंडई ने Aura की कीमत में बढ़ोतरी की है। पहले से कार का मॉडल 11,200 रुपये महंगा हो गई है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.43 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसे पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पांच वेरिएंट्स ई, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स प्लस में पेश किया जा सकता है।
हुंडई ऑरा लेफ्ट फ्रंट थ्री क्वार्टर
आपको बता दें, बेस-स्पेक ई वेरिएंट की कीमत में 11,200 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा, एसएक्स (ओ) को छोड़कर अन्य सभी वेरिएंट्स की कीमत में 9,000 से लेकर 9,900 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।चलिए आपको बताते हैं नए वेरिएंट की कीमत के बारे में।
Hyundai Aura इंजन
इंजन की बात करें तो Hyundai Aura में कंपनी फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन मिलता है। इसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है। इसका मोटर 82bhp और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि सीएनजी मोड में इसका इंजन 68bhp और 95Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें पांच स्पीड मैनुअल और एक एएमटी यूनिट मिलता है।Hyundai AURA फीचर्स
फीचर्स के तौर पर इस कार में 30 से अधिक सुरक्षा सुविधाएं मिलती है। इसमें चार एयरबैग और एक ऑप्शन के तौर पर 6 एयरबैग मिलता है। इसके साथ ही इसमें ABS के साथ EBD, ESC और हिल होल्ड असिस्ट, स्पीडोमीटर और टैकोमीटर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिलते हैं।