Hyundai Aura Waiting Period: फेस्टिवल सीजन में हुंडई की इस कार के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार, जानें कितनी है वेटिंग
Hyundai Aura Waiting Period हुंडई की Aura पर भी लंबी वेटिंग चल रहा है। इसके सीएनजी वेरिएंट के लिए तो छह से आठ सप्ताह तक की वेटिंग पीरियड चल रही है। हुंडई ने हाल ही में ऑरा की कीमतों में 11200 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। Aura और ग्रैंड आई10 एक ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। ये एक कॉम्पैक्ट सेडान है जिसकी टक्कर मारुति डिजायर से होती है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 19 Oct 2023 08:00 PM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। फेस्टिवल सीजन के दौरान हुंडई की कई कारों पर लंबी वेटिंग चल रही है। अगर आप हुंडई की Aura खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसके लिए फिलहाल आपको लंबा इंतजार करना पड़ेगा। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि Hyundai Aura कॉम्पैक्ट सेडान पर कितना वेटिंग पीरियड चल रहा है।
30 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड
अक्टूबर 2023 में, Hyundai Aura के E पेट्रोल वेरिएंट पर 30 सप्ताह तक की वेटिंग चल रही है। इस कार का ही एक और वेरिएंट SX(O) पेट्रोल पर 26 सप्ताह तक का वेटिग पीरियड है। पेट्रोल के अन्य वेरिएंट के लिए आपको 18 सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
Hyundai Aura CNG: वेटिंग पीरियड
बात करें ऑरा के सीएनजी वेरिएंट की तो इसके लिए वेटिंग पीरियड छह से आठ सप्ताह तक है। फेस्टिवल सीजन से ठीक पहले हुंडई ने ऑरा लाइन-अप की कीमतों में 11,200 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। यह सब-फोर मीटर सेडान है, जिसकी भारतीय मार्केट में सीधी टक्कर मारुति डिजायर है।Hyundai Aura की खूबियां
- हुंडई ने Aura को Grand i10 के प्लेटफॉर्म पर ही डेवलप किया है। यह कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान कार है।
- इंजन की बात करें तो Hyundai Aura में 1.2 लीटर का ICE इंजन मिलता है, जो 82BHP की पावर और 112NM का टॉर्क जनरेट करता है।
- इस कार को सीएनजी ऑप्शन में भी पेश किया है। इंजनी किट के साथ कार का इंजन 68BHP की पावर और 95NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल गेयर और AMT ऑप्शन के साथ आती है।
यह भी पढ़ें-