ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को खूब भा रही हुंडई की कार, सबसे अधिक ऐसी गाड़ियों की डिमांड
ग्रामीण क्षेत्रों में ऑटोमेकर के बिक्री आउटलेट पहले ही 600 का आंकड़ा पार कर चुके हैं और इसने ऐसी जगहों पर 5000 से अधिक लोगों को अपनी श्रमशक्ति भी बढ़ा दी है। ग्रामीण इलाकों में हुंडई की बिक्री पिछले साल एक लाख का आंकड़ा पार कर गई थी। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 12 Feb 2023 12:35 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हुंडई की गाड़ियों की डिमांड अब गावों में भी बढ़ने लगी है। हुंडई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग के अनुसार, हुंडई की एसयूवी और एडवांस फीचर्स वाले मॉडल्स को ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी अधिक सेल्स आउटलेट्स के साथ छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में उपस्थिति बढ़ाने और मोबाइल सर्विस वैन की तैनाती जैसी पहलों पर विचार कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में ऑटोमेकर के बिक्री आउटलेट पहले ही 600 का आंकड़ा पार कर चुके हैं और इसने ऐसी जगहों पर 5,000 से अधिक लोगों को अपनी श्रमशक्ति भी बढ़ा दी है। ग्रामीण इलाकों में हुंडई की बिक्री पिछले साल एक लाख का आंकड़ा पार कर गई थी।
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान गर्ग ने कहा कि हमारी बिक्री का लगभग 18 प्रतिशत अब ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहा है। पहले ये शेयर लगभग 16.5 प्रतिशत हुआ करता था। लेकिन कई नए रणनीतिक सुधार के बाद हमने पिछले साल पहली बार एक लाख रिटेल को छुआ था। अब हमारे पास ग्रामीण क्षेत्रों में 100 मोबाइल सेवा वैन भी है।
हुंडई की क्रेटा वैसे भी इंडियन मार्केट में काफी फेमस है। वहीं इन क्षेत्रों में क्रेटा, वैन्यू, अल्कजार, I20, वरना जैसी गाड़ियों को सबसे अधिक खरीदा जाता है।