Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Hyundai की इन गाड़ियों पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, Verna, i10 NIOS को सस्ते में खरीदने का मौका

हैचबैक खरीदने के शौकीन हैं तो ये मौका आपके लिए शानदार हो सकता है। क्योंकि i10 NIOS सीरीज के कई वेरिएंट्स को छूट के साथ उपलब्ध कराया गया है। i10 NIOS CNG पर 43000 रुपये की छूट मिल रही है। इसमें 30000 रुपये कैश डिस्काउंट 10000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और स्पेशल ऑफर के रूप में 3000 रुपये का अतिरिक्त लाभ शामिल है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 05 Feb 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
i10 NIOS CNG और i10 NIOS सहित कई गाड़ियों पर ऑफर मिल रहे हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप सस्ते दाम में हुंडई की नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हाल ही में निर्माता ने फरवरी 2024 के महीने के लिए चुनिंदा मॉडलों पर आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है। फरवरी 2024 में निर्माता की कई गाड़ियों को अच्छे डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है।

दिए जा रहे ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और स्पेशल ऑफर शामिल हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

i10 NIOS CNG और i10 NIOS के लिए डिस्काउंट

जो लोग हैचबैक खरीदने के शौकीन हैं तो, ये मौका आपके लिए शानदार हो सकता है। क्योंकि i10 NIOS सीरीज के कई वेरिएंट्स को छूट के साथ उपलब्ध कराया गया है। i10 NIOS CNG पर 43,000 रुपये की छूट मिल रही है।

इसमें 30,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और स्पेशल ऑफर के रूप में 3,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ शामिल है।

i10 NIOS 28,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, i10 NIOS AMT पर 18,000 रुपये का आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है। इसमें 5000 रुपये कैश, 10,000 एक्सचेंज और 3000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर शामिल है।

सेडान खरीदने वालों के लिए मौका

सेडान गाड़ियों को भी हुंडई ने इस माह ऑफर्स के साथ पेश किया है। Aura सीएनजी पर कुल 33,000 रुपये का लाभ मिल रहा है, स्टैंडर्ड ऑरा पर कुल 18,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

कई वेरिएंट में उपलब्ध वर्ना पर भी 15,000 रुपये नकद छूट और 20,000 रुपये एक्सचेंज बोनस को मिलाकर कुल 35,000 रुपये का लाभ मिल रहा है। ये सेडान कम कीमत में आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकती है।

इन पर भी मिल रही छूट

इसके अलावा कई और कारों पर डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें Venue DCT,Alcazer पेट्रोल, डीजल, टक्सन डीजल और पेट्रोल वेरिएंट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Skoda Compact SUV को जल्द भारत में किया जाएगा लॉन्च, MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर होगी आधारित