Santro से Elantra तक, Hyundai की कारों पर मिल रहा Rs 2 लाख तक का डिस्काउंट
Hyundai लाइन-अप में कंपनी की लगभग सभी कारों पर एक अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Thu, 04 Jul 2019 11:21 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai भारत में अपने मॉडल लाइन-अप पर जुलाई महीने में 2 लाख रुपये तक डिस्कांट दे रही है। Hyundai लाइन-अप में कंपनी की लगभग सभी कारों पर एक अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, इसमें कंपनी द्वारा दिए जाने वाला 1 लाख रुपये तक की स्कीम भी शामिल है। आज हम अपनी इस खबर में Hyundai के मॉडल्स और उन पर चल रहे डिस्काउंट के बारे में बताने जा रहे हैं।
Hyundai Santro डिस्काउंट - 40,000 रुपये तक
Hyundai की Santro सबसे पहले Hyundai की सबसे किफायती कार Santro पर चल रहे डिस्काउंट की बात करें तो कंपनी जुलाई महीने में इस पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 15,000 रुपये का डायरेक्ट कैशबैक के साथ 20,000 रुपये का एक्सचेंज बॉनस शामिल है। Hyundai इसके अलावा 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बॉनस भी दे रही है।Hyundai Grand i10
डिस्काउंट - 95,000 रुपये तक
Maruti Suzuki Swift और Ford Figo को कड़ी टक्कर देने वाली Hyundai Grand i10 पर 95,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 60,000 रुपये का डायरेक्ट कैशबैक और 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बॉनस दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बॉनस भी दे रही है।Hyundai Elite i20
डिस्काउंट - 25,000 रुपयेHyundai Elite i20 कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है और यह Maruti Suzuki Baleno को कड़ी टक्कर देती है। इस प्रीमियम हैचबैक पर कुल 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 20,000 रुपये एक्सचेंज बॉनस और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
Hyundai Xcent डिस्काउंट - 1 लाख रुपये तक
सब-4 मीटर सेडान Hyundai Xcent पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Xcent का मुकाबला Maruti Suzuki Dzire और Honda Amaze से है। कुछ समय बाद इसका फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च किया जाना है। Hyundai अपनी इस कार पर 60,000 रुपये का डायरेक्ट कैश डिस्काउंट और 35,000 रुपये तक का एक्सचेंज बॉनस दे रही है।
स्रोतयह भी पढ़ें:Renault Duster का नया अवतार 4 दिन बाद होगा लॉन्च, जानें क्या होगा नयाHonda Cars की बिक्री में आई 41.4% की भारी गिरावट, जानें क्या है कारण
Hyundai Verna डिस्काउंट - 40,000 रुपये तक
Hyundai Verna की बिक्री अपने सेगमेंट में ठीक ठाक हो रही है। जुलाई महीने के दौरान इसपर 40,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 30,000 रुपये का एक्सचेंज बॉनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बॉनस शामिल है।Hyundai Elantra
डिस्काउंट - 2 लाख रुपये तकइस कार पर कंपनी फिलहाल सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। अगले साल तक इसका नया मॉडल लॉन्च किया जा सकता है। मौजूदा जनरेशन Elantra पर कंपनी 1.25 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और 75,000 रुपये का एक्सचेंज बॉनस दे रही है।Hyundai Tucson डिस्काउंट - 1 लाख रुपये तकTucson का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसपर 1 लाख रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट दे रही है। इसमें 25,000 रुपये तक का डायरेक्ट कैशबैक और 75,000 रुपये का एक्सचेंज बॉनस शामिल है।