Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Hyundai की कारें अब पहले 21 हजार रुपये हुई महंगी, पढ़ें नई प्राइस लिस्ट

कोरियाई ऑटो दिग्गज ने भारत में अपने एसयूवी लाइनअप की कीमतों में बढ़ोतरी की है जिसमें वेन्यू क्रेटा और अल्कजार शामिल हैं। तीनों एसयूवी एक ही प्लेटफॉर्म के संशोधित संस्करणों पर आधारित हैं जो विभिन्न श्रेणियों को पूरा करती हैं।

By Atul YadavEdited By: Updated: Wed, 04 May 2022 07:22 AM (IST)
Hero Image
Hyundai price Hikes : पहले से महंगी हो गई हैं हुंडई की कारें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वाहन निर्माण में बढ़ती लागत वाहन निर्माताओं को अपने मॉडलों की कीमतों वृद्धि करने के लिए मजबूर कर रही है। वहीं सेमीकंडक्टर चिप्स की ग्लोबल कभी भी कंपनी के प्रोडक्शन को कम कर दी है। इसी क्रम में Hyundai ने अपने सभी मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

हुंडई वेन्यू की नई कीमतें (Hyundai Venue Prices May 2022)

एंट्री-लेवल एसयूवी से शुरू होकर, वेन्यू की कीमतों में 12,100 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतें 7.11 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 11.84 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। वेन्यू के एसएक्स डीजल वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। वेन्यू के बेस ई वेरिएंट को सबसे ज्यादा 1.72 फीसदी की कीमत में बढ़ोतरी का सामना करना पड़ा है।

सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के सभी पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में समान रूप से 12,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि डीजल वेरिएंट में 12,100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसे आठ ट्रिम्स में पेश किया गया है, जिसमें E, S, S+, S(O), SX, SX(O) एग्जीक्यूटिव, SX+ और SX(O) वैरिएंट शामिल हैं।

हुंडई क्रेटा की नई कीमतें (Hyundai Creta Prices May 2022)

क्रेटा की ओर बढ़ते हुए कॉम्पैक्ट सी-सेगमेंट एसयूवी को 21,100 रुपये तक की कीमत में वृद्धि का सामना करना पड़ा है। बेस ई वेरिएंट और टॉप-स्पेक एसएक्स (ओ) वेरिएंट की कीमतों में क्रमशः 21,000 रुपये और 21,100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बाकी पेट्रोल से चलने वाले वेरिएंट की कीमतों में समान रूप से 18,100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10.44 लाख रुपये के बीच है और 18.15 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।

Hyundai Alcazar की नई कीमतें

Alcazar में आ रही है, तीन-पंक्ति मध्यम आकार की SUV की कीमत अब पेट्रोल वैरिएंट की कीमत अब 16.44 लाख रुपये से 19,95 लाख रुपये और डीजल वैरिएंट की कीमत 16.85 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये के बीच हो गई है। उल्लिखित सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। डीजल से चलने वाले Alcazar के टॉप-स्पेक सिग्नेचर ट्रिम को छोड़कर, सात-सीटर SUV के सभी वेरिएंट की कीमतों में समान रूप से 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।