Hyundai Creta Facelift को एनसीएपी क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग, जानें चाइल्ड सेफ्टी में कितनी सेफ
Hyundai Creta Facelift अगले साल तक भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली हुंडई क्रेटा को एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। चलिए आपको बताते हैं इस कार से जुड़ी खास बातों के बारें में।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Wed, 07 Dec 2022 04:40 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हुंडई क्रेटा ने आसियान एनसीएपी क्रैश टेस्ट के नए दौर में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कीहै। इंडोनेशियाई-स्पेक फेसलिफ्ट क्रेटा की टेस्टिंग की गई है और इसे इंडोनेशिया, ब्रुनेई, मलेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड और वियतनाम सहित कई देशों में बेचा जा रहा है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा को अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है।
Hyundai Creta ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट
सेफ्टी असेसमेंट की प्रमुख हेडलाइंस की बात करें तो नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में कुल 32 में से 27.78 नंबर लेकर हासिल किए हैं। वहीं चाइल्ड सेफ्टी की बात करें तो ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में SUV ने कुल 51 में से 39.67 नंबर हासिल किए है। टेस्टिंग के दौरान मॉडल के सभी वेरिएंट में फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईएससी है।
Hyundai Creta सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी है, जिसमें लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसी कई सुविधा है, जो वेरिएंट मार्केट पर बेस्ड है। इसके डिजाइन की बात करें तो न्यू-जनरेशन टक्सन से मिलती जुलती है।Hyundai Creta
भारतीय बाजार में ये कार अगले साल तक लॉन्च हो सकती है। इसके साथ ही कंपनी इस कार में सेफ्टी के तौर पर ADAS फ़ीचर्स से लैस होकर आ सकती है। हालांकि इसके इंजन में बदलाव हो सकता है। भारत में, क्रेटा को 1.5-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ कई ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है। Hyundai Creta की मौजूदा कीमत 10.44 लाख रुपये से 18.24 लाख रुपये के बीच है।