Hyundai Creta facelift अगले महीने भारत में होगी लॉन्च, जानिए संभावित डिजाइन, फीचर्स और अन्य डिटेल्स
Hyundai Creta facelift के टेस्टिंग म्यूल्स को कई बार भारतीय सड़कों पर देखा गया है। इसे अपडेटेड एलईडी हेडलाइट सेटअप एक बड़ा रेडिएटर ग्रिल और नई एलईडी टेल लाइट्स मिलने की उम्मीद है। फ्रंट-एंड में संभवतः पैरामीट्रिक ज्वेल ग्रिल डिजाइन दी जाएगी। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 16 जनवरी 2024 को अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 12 Dec 2023 09:00 PM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Creta की जबरदस्त मांग है। हुंडई की ये पॉपुलर एसयूवी जल्द ही नए अवतार में पेश होने के लिए तैयार है। Hyundai Creta Facelift 16 जनवरी, 2024 को अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आइए, जान लेते हैं कि नए अपडेट में क्या कुछ नया हो सकता है।
एक्सटीरियर
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के टेस्टिंग म्यूल्स को कई बार भारतीय सड़कों पर देखा गया है। इसे अपडेटेड एलईडी हेडलाइट सेटअप, एक बड़ा रेडिएटर ग्रिल और नई एलईडी टेल लाइट्स मिलने की उम्मीद है। फ्रंट-एंड में संभवतः पैरामीट्रिक ज्वेल ग्रिल डिजाइन दी जाएगी। वहीं, इसकी पूरी स्टाइलिंग हुंडई की नवीनतम 'पैरामीट्रिक डायनेमिक्स' डिजाइन लैंग्वेज को अपनाएगी। इसके अलावा, ये एसयूवी एक नए अलॉय व्हील डिजाइन को भी स्पोर्ट करेगी, जिसका आकार 17 या 18 इंच तक जाने की उम्मीद है।यह भी पढ़ें- 2024 Kawasaki W175 स्पोक व्हील के साथ हुई लॉन्च, कीमत में भी 25 हजार की कटौती; जानिए नए प्राइस और खासियत
इंटीरियर
Hyundai Creta Facelift के अंदर ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन हम नई सीट अपहोल्स्ट्री के साथ केबिन के लिए एक नई कलर थीम की उम्मीद कर सकते हैं। लेआउट को संभवतः आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन क्रेटा फेसलिफ्ट संभवतः नए ऑल डिजिटल 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले से लैस होगी। 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम संभवतः बरकरार रखा जाएगा।इंजन
हुंडई क्रेटा को फिलहाल 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर के साथ पेश कर रही है, जो 113 एचपी की अधिकतम पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। साथ ही 1.5-लीटर डीजल इंजन भी है, जो 114 एचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। नई क्रेटा में एक नए 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- कम मेंटेनेंस में बेहतर परफॉरमेंस देती है Kia की ये Compact SUV, स्टडी में हुआ खुलासा; जानें डिटेल्स