Move to Jagran APP

Creta N Line: हुंडई क्रेटा एन लाइन आज होगी लॉन्‍च, जानें फीचर्स और संभावित कीमत

साउथ कोरियाई कार कंपनी Hyundai की एसयूवी Creta N Line 11 मार्च यानी आज भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च हो जाएगी। कंपनी की ओर से इस एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसे किस कीमत और इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 11 Mar 2024 10:39 AM (IST)
Hero Image
Creta N Line आज भारत में लॉन्च हो रही है।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। हुंडई की ओर से आज Creta N Line को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया जाएगा। कंपनी की ओर से इस एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है। साथ ही इसमें किस तरह के इंजन और ट्रांसमिशन को दिया जा सकता है। एसयूवी की संभावित कीमत क्‍या हो सकती है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

कैसे होंगे फीचर्स

हुंडई मोटर की ओर से आज Creta N Line को लॉन्‍च किया जाएगा। लॉन्‍च से पहले कंपनी की ओर से बताया गया है कि एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया जाएगा। इसके केबिन में स्‍पोर्टी ब्‍लैक इंटीरियर्स के साथ ही रेड इंसर्ट मिलेंगे। साथ ही गियर नॉब, सीट और स्‍टेयरिंग व्‍हील पर एन की बैजिंग को भी दिया जाएगा। एसयूवी में स्‍पोर्टी मेटल एक्‍सीलेरेटर और ब्रेक पैडल मिलेंगे। एसयूवी में थ्री स्‍पोक स्‍टेयरिंग व्‍हील और प्रीमियम लैदरेट सीटें भी मिलेंगी। क्रेटा एन लाइन में लाल रंग के साथ एंबिएंट लाइट्स को भी दिया जाएगा, जिससे इसकी स्‍पोर्टी फील बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें- Hyundai Creta vs Toyota Hyryder: माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में बेहतर है ये SUV, बस कीमत...

कैसी होगी तकनीक

हुंडई की ओर से खास फीचर्स के साथ ही बेहतरीन तकनीक को भी Creta N Line में ऑफर किया जाएगा। इस एसयूवी में कंपनी की ओर से 10.25 इंच का एचडी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 10.25 इंच का डिजिटल क्‍लस्‍टर के साथ कई भाषा का सपोर्ट, कई ड्राइविंग मोड्स, सुरक्षा के लिए लेवल-2 ADAS, ब्‍लाइंड स्‍पॉट मॉनिटर को दिया जाएगा। साथ में 70 ब्‍लूलिंक कनेक्‍टिड कार फीचर्स, 148 से ज्‍यादा वीआर वॉयस कमांड, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, 8वे पावर्ड ड्राइवर सीट, जियो सावन, बोस का प्रीमियम साउंड सिस्‍टम, वायरलैस चार्जिंग जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

कैसा होगा इंजन

कंपनी की ओर से अभी इंजन की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन माना जा रहा है कि इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जिसके साथ 6-स्‍पीड मैनुअल और 7-स्‍पीड डीसीटी का विकल्‍प मिल सकता है। इस इंजन से एसयूवी को 160 पीएस की पावर और 253 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। साथ ही अलग तरह से सस्‍पेंशन को सेट किया जाएगा और इसका एग्‍जॉस्‍ट भी सामान्‍य क्रेटा के मुकाबले में ज्‍यादा तेज आवाज के साथ आएगा।

कितनी होगी कीमत

कंपनी आधिकारिक तौर पर एसयूवी को 11 मार्च यानी आज लॉन्‍च करेगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एसयूवी के एन लाइन वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 18.50 लाख रुपये के आस पास हो सकती है। फिलहाल डीलरशिप या ऑनलाइन तरीके से एसयूवी को बुक करवाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Hyundai Creta N Line vs Creta SUV: डिजाइन, फीचर्स और इंजन में हैं ये बड़े अंतर, जानिए किसे खरीदना फायदे का सौदा