Hyundai Creta N Line vs Creta SUV: डिजाइन, फीचर्स और इंजन में हैं ये बड़े अंतर, जानिए किसे खरीदना फायदे का सौदा
yundai Motor अगले हफ्ते अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल Creta का N Line वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में Creta N Line के इंटीरियर के साथ कई जानकारियां रिवील की हैं। ये एसयूवी अपने स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले काफी अलग है। आइए जान लेते हैं कि Hyundai Creta और Creta N Line में क्या खास अंतर हैं?
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai Motor अगले हफ्ते अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल Creta का N Line वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कोरियाई ऑटो दिग्गज 11 मार्च को भारत में अपना तीसरा एन लाइन मॉडल लॉन्च करेगा। कंपनी ने हाल ही में Creta N Line के इंटीरियर के साथ कई जानकारियां रिवील की हैं। आइए, जान लेते हैं कि Hyundai Creta और Creta N Line में क्या खास अंतर हैं?
एक्सटीरियर डिजाइन
क्रेटा एसयूवी अपने नए अवतार में इस साल की शुरुआत में जनवरी में भारत आई थी। एसयूवी के डिजाइन में बड़े बदलाव हुए, जिसमें इसकी ग्रिल, बम्पर, लाइटिंग और अलॉय डिजाइन शामिल हैं। हालांकि, उन सभी को एसयूवी के एन लाइन संस्करण में आगे नहीं बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़ें- Volvo XC40 Recharge का सिंगल मोटर वेरिएंट किफायती दामों में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 475 KM की रेंज
एसयूवी के दोनों संस्करणों को अलग करने के लिए चारों ओर एन लाइन बैजिंग और रेड कलर एक्सेंट हैं। कार के स्पोर्टी लुक को बढ़ाने के लिए पीछे की तरफ डुअल एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं। बम्पर के पीछे भी ब्लैक-आउट स्किड प्लेट है। क्रेटा एन लाइन में 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ अलॉय व्हील के आकार और डिजाइन को भी बदल दिया गया है, जो कि स्टैंडर्ड क्रेटा मॉडल की तुलना में बड़ा है।
फीचर्स और इंटीरियर
क्रेटा एन लाइन का इंटीरियर ऑल-ब्लैक थीम के साथ आएगा, जिसे स्पोर्टी फील के लिए दिया जाएगा। इसके एन लाइन लोगो को अपहोल्स्ट्री, स्टीयरिंग व्हील और गियर सिलेक्टर पर दिया जाएगा। फीचर्स के साथ बाकी सभी चीजें स्टैंडर्ड क्रेटा मॉडल जैसी ही रहेंगी। एसयूवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा और वायरलेस चार्जिंग के साथ पेश किया गया है।इंजन और ट्रांसमिशन
क्रेटा एन लाइन एसयूवी को स्टैंडर्ड वर्जन वाले 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। ये इंजन 158 bhp की पावर और 253 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। स्टैंडर्ड वर्जन में ये इंजन 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ आता है। हालांकि, क्रेटा एन लाइन के लिए, हुंडई 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी पेश करेगी।