Move to Jagran APP

Hyundai की Creta, Venue और i20 प्रीमियम हैचबैक कारें पहले से होंगी और सेफ्टी फीचर्स से लैस

Hyundai Creta Venue i20 इस साल की शुरुआत में Hyundai ने Creta Venue और Alcazar SUVs को नए सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया था। i20 के एस्टा ट्रिम में सिर्फ दो वेरिएंट इस फीचर के साथ आएंगे। (जागरण फाइल फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 21 Apr 2023 01:28 PM (IST)
Hero Image
Hyundai की प्रीमियम हैचबैक कारें पहले से होंगी और सेफ्टी फीचर्स से लैस
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Hyundai Motor ने अपने तीन प्रमुख मॉडल - Creta और Venue SUVs और i20 प्रीमियम हैचबैक को और अधिक सुरक्षित वेरिएंट के तहत पेश करेगी । वाहन निर्माता कंपनी ने तीन मॉडलों में सभी वेरिएंट में तीन- प्वाइंट सीट बेल्ट को एक दमदार फीचर्स के रूप में जोड़ा है। क्रेटा और वेन्यू, भारत में हुंडई की दो सबसे अधिक बिकने वाली कारों के साथ -साथ अन्य मॉडलों को भी हाल के दिनों में ही अपडेटेड इंजन नए बीएस 6 चरण 2 उत्सर्जन नियमों और आरडीई मानदंडों के अनुकूल बनाया है।

पहले से और सेफ्टी फीचर्स से लैस

हुंडई मॉडल में पेश किए जाने वाले नए सुरक्षा फीचर के तहत ये काफी शानदार है। सरकार के नए नियम के अनुसार, भारत में सभी कारों में अधिक सुरक्षा के तहत तीन -पॉइंट वाला सीट बेल्ट छह एयरबैग आना चाहिए। आपको बता दें, तीन -पॉइंट वाली सीट बेल्ट के शुरुआत के अलावा, क्रेटा, वेन्यू और i20 अब एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट के साथ भी पेश किए गए हैं। i20 के एस्टा ट्रिम में सिर्फ दो वेरिएंट इस फीचर के साथ आएंगे। इसके साथ ही ऑरा सबकॉम्पैक्ट सेडान और ग्रैंड i10 Nios हैचबैक में भी यही फीचर पेश किया गया है। आपको बता दें, Creta और Venue SUVs में अब टू-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट्स भी मिलेंगी।

Hyundai  Creta, Venue और Alcazar SUVs

इस साल की शुरुआत में Hyundai ने Creta, Venue और Alcazar SUVs को नए सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया था। इन फीचर्स के तहत इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टाबिलीटी कंट्रोल, व्हीलकल स्टाबिलीटी कंट्रोल, हिल-असिस्ट स्टार्ट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक, ISOFIX माउंट और आइडल स्टॉप एंड गो शामिल हैं।

कोरिया वाहन निर्माता कंपनी

भारत में कोरिया वाहन निर्माता कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल Hyundai Creta को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। एक 1.5-लीटर चार-सिलेंडर इंजन और एक अधिक पावरफुल 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट है जो एसयूवी को पावर देता है। दोनों इंजन या तो छह -स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है। वहीं इस कार के कीमत की बात करें तो ये 10.84 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर आती है जो 19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।