Move to Jagran APP

Hyundai ने इन राज्य को दिए 9 करोड़ रुपये के मास्क, PPE किस्ट, सैनिटाइजर और राशन

Hyundai ने दिल्ली हरियाणा तमिलनाडु और महाराष्ट्र की सरकारों को 9 करोड़ रुपये की कीमत वाले PPE किट मास्क और सैनिटाइजर का सपोर्ट दिया है।

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Fri, 24 Apr 2020 05:26 PM (IST)
Hero Image
Hyundai ने इन राज्य को दिए 9 करोड़ रुपये के मास्क, PPE किस्ट, सैनिटाइजर और राशन
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai ने दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु और महाराष्ट्र की सरकारों को 9 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत वाले PPE किट, मास्क (3-प्लाई एंड N95), सैनिटाइजर और सूखा राशन के साथ अपना सपोर्ट दिया है। इसके अतिरिक्त HMI ने चिकित्सा अपशिष्टों के सुरक्षित निपटान के लिए तमिलनाडु में अस्पतालों को इंक्रीनेटर्स दान किया है।

Hyundai मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ, SS Kim ने कंपनी के इस पहल पर कहा, "दो दशकों में भारत के विकास में एक लंबे समय तक भागीदार होने के साथ ही हम इन कोशिशों के माध्यम से भारत सरकार के साथ एकजुट रहते हैं और अपनी सर्वोच्च प्रतिबद्धता का आश्वासन देते हैं। Covid-19 के खिलाफ लड़ाई में हमारी पहला का उद्देश्य हमारे फ्रंटलाइन चैंपियन, मेडिकल स्टाफ, सहायक कर्मचारियों और समाज के उन वर्गों को समर्थन देना है जो इस संकट से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।"

Covid-19 संकट से लड़ने में सरकार का समर्थन करने की अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता में हुंडई मोटर इंडिया ने कई पहलों की शुरुआत की है जिसमें शामिल हैं:-

- पीएम केयर रिलीफ फंड में 7 करोड़ रुपये का योगदान

- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान

- 4 करोड़ की कीमत वाले इंपोर्टेड Covid-19 एडवांस्ड डायग्नोस्टिक टेस्ट किट्स का योगदान

- वेंटिलेटर के प्रोडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए एयर लिक्विड मेडिकल सिस्टम के साथ रणनीतिक साझेदारी

Hyundai ने हाल ही में भारतीय बाजार में BS6 Hyundai Santro को लॉन्च किया है, जिसमें 1086cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 5500 Rpm पर 68 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस हैचबैक का इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। कीमत के मामले में BS6 Hyundai Santro की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.57 लाख रुपये है।