Hyundai Kona Electric New Colours: अब 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी हुंडई की इलेक्ट्रिक कार कोना, देखें डिटेल्स
Hyundai Kona भारत में मौजूद जबरदस्त रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। इसे भारत में 39.2kWh के बैटरी पैक के साथ लाया गया है। हाल में कंपनी ने इसें नए कलरऑप्शन को भी जोड़ा है। वहीं इसके एक फेसलिफ्टेड मॉडल पर काम चल रहा है।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Mon, 25 Jul 2022 12:54 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Kona Electric New Colours: वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक कार कोना के सिल्वर कलर को बंद करने का फैसला लिया था। हालांकि, इस कमी को पूरा करने के लिए हुंडई ने इसमें कई नई कलर ऑप्शन को जोड़ा भी है। अब आपको हुंडई कोना तीन डुअल टोन कलर और दो मोनोटोन कलर में मिलेंगी। वहीं, इसके फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Hyundai Kona: कलर ऑप्शन
हुंडई ने कोना इलेक्ट्रिक SUV को ब्लैक रूफ के साथ नया टाइटन ग्रे और फेयरी रेड रंग दिया है। वहीं, इसमें पहले से ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट, फैंटम ब्लैक और पोलर व्हाइट कलर शामिल हैं।
Hyundai Kona: पावरट्रेन
हुंडई कोना इलेक्ट्रिकSUV में 39.2kWh की बैटरी पैक दी गई है। इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 134.1bhp की पावर और 395Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह 452 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। हुंडई कोना की टॉप स्पीड 165 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 9.7 सेकेंड का समय लेती है।
नए मॉडल पर चल रहा काम
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हुंडई अपनी इस इलेक्ट्रिक SUV केएक फेसलिफ्ट मॉडल पर भी काम कर रही है। अपकमिंग कोना फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसके एक्सटीरियर डिजाइन में होगा। इसमें आपको एक ब्लैक-आउट ग्रिल, नए डिजाइन के बंपर, रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ढलान वाली छत, मस्कुलर बोनट, और P जीरो परफॉर्मेंस टायर्स के साथ 19-इंच फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे।वहीं, इसका पावरट्रेन 39.2 kWh का बैटरी पैक और 64 kWh का बैटरी पैक के साथ लैस किया जाएगा। भारत में हुंडई कोना की कीमत 23.75 लाख रुपये से 23.94 लाख रुपये के बीच है। वहीं, अपकमिंग फेसलिफ्टेड मॉडल की कीमत करीब 25 लाख के आस-पास हो सकती है।