Move to Jagran APP

Hyundai elite i20 या Volkswagen Polo खरीदने जा रहे हैं तो यहां जानें कौन सी कार है बेस्ट

Volkswagen Polo और Hyundai Elite i20 के बीच फीचर्स स्पेशिफिकेशन और पावर में तुलना करके बता रहे हैं कि कौन सी कार किन-किन चीजों में बेहतर है।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Thu, 03 Oct 2019 05:18 PM (IST)
Hero Image
Hyundai elite i20 या Volkswagen Polo खरीदने जा रहे हैं तो यहां जानें कौन सी कार है बेस्ट
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप Volkswagen Polo और Hyundai Elite i20 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको इन दोनों कारों के बारे में बता रहे हैं। Volkswagen Polo और Hyundai Elite i20 के बीच फीचर्स, स्पेशिफिकेशन और पावर में तुलना करके बता रहे हैं कि कौन सी कार किन-किन चीजों में बेहतर है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो Hyundai Elite i20 में 1396 सीसी का 4 सिलेंडर वाला यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन दिया गया है जो कि 4000 आरपीएम पर 90 पीएस की पावर और 1500-2750 आरपीएम पर 22.4 केजीएम का टार्क जनरेट करता है। इस कार में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

इंजन और पावर की बात की जाए तो Volkswagen Polo दो इंजन ऑप्शन में आती है। इसके डीजल वेरिएंट में 999CC का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 4200 Rpm पर 90Ps की पावर और 1500-2500 Rpm पर 230 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1498CC का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6200 Rpm पर 76Ps की पावर और 3000-4300 Rpm पर 95 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Hyundai Elite i20 में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Volkswagen Polo के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Hyundai Elite i20 की लंबाई 3985 mm, चौड़ाई 1734 mm, ऊंचाई 1505 mm, व्हीबेस 2570 mm है और 40 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

डाइमेंशन की बात की जाए तो Volkswagen Polo की लंबाई 3971 mm, चौड़ाई 1682 mm, ऊंचाई 1469 mm, व्हीलबेस 2469 mm और 45 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Hyundai Elite i20 की एक्स शोरूम कीमत 552,693 रुपये से 934,003 रुपये तक है।

कीमत की बात की जाए तो Volkswagen Polo की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 582,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें: 80km का माइलेज वाली Bajaj की इस सस्ती बाइक पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

यह भी पढ़ें:  आजादी से पहले महात्मा गांधी ने इन कारों की सवारी कर बढ़ाया था मान