Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Hyundai Exter का बढ़ता क्रेज, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और कई दमदार फीचर्स से लैस, कीमत 6 लाख से शुरू

इस कार में आपको कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। 6 एयरबैग डुअल-व्यू डैश कैमरा स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और वायरलेस चार्जर मिलता है। इस कार में कुल सात वेरिएंट EX EX (O) S S (O) SX SX (O) और SX (O) वेरिएंट आते हैं।इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6. 35 रुपये है। अब इसकी बुकिंग का आंकड़ा 1 लाख तक पार कर चुका है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 29 Nov 2023 03:04 PM (IST)
Hero Image
Hyundai Exter के बुकिंग का आंकड़ा 1 लाख तक पार

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई ने हाल के दिनों में भारतीय बाजार में अपनी दमदार एसयूवी Hyundai Exter को लॉन्च किया था। इसके लुक और फीचर्स, कीमत के कारण इस कार को काफी अधिक पसंद किया जाता है। कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी कार को 6 लाख रुपये एक्स शोरुम कीमत में लॉन्च किया था। इस कार की डिमांड काफी अधिक है। वहीं अगस्त 2023 और अक्टूबर 2023 में 50 हजार और 75 हजार तक की बुकिंग मिल चुकी थी। लेकिन अब इसकी बुकिंग का आंकड़ा 1 लाख तक पार कर चुका है।

Hyundai Exter वेरिएंट और कीमत

इस कार में कुल सात वेरिएंट EX, EX (O), S, S (O), SX, SX (O) और SX (O) वेरिएंट आते हैं। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6. 35 रुपये से 10 लाख रुपये (सभी कीमत, एक्स-शोरूम) तक है।

Hyundai Exter लुक

इस कार का लुक काफी दमदार है। इसके ड्यूल-टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम के अलावा एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलता है। आपको बता दें, इसमें एक सिंगल ग्लास पैन सनरूफ भी मिलता है। जिसे कंपनी एक  Smart Electric Sunroof कहती है। इसमें डुअल कैमरा और 2.31 इंच के डिजिटल डिस्प्ले के साथ डैश कैम यूनिट भी मिलता है।

Hyundai Exter इंजन पावरट्रेन

इसमें इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का NA पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 5 स्पीड मैनुअल और एक AMT यूनिट से कनेक्ट है। इसमें कंपनी फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है। जो सीएनजी वर्जन में 68bhp की पावर और 95.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Hyundai Exter फीचर्स

इस कार में आपको कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। 6 एयरबैग, डुअल-व्यू डैश कैमरा, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और वायरलेस चार्जर जैसे कुछ हाइलाइट्स हुंडई एक्सटर को शानदार बनाते हैं।

यह भी पढ़ें-

ठंड में बाइक राइड के दौरान जरूर रखें इन बातों का ख्याल, आपकी जरा-सी चूक मुश्किल में डाल सकती है

2024 Renault Duster से उठा पर्दा, इन बदलावों के साथ भारतीय बाजार में होगी लॉन्च? जानें डिटेल्स