Hyundai Exter का बढ़ता क्रेज, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और कई दमदार फीचर्स से लैस, कीमत 6 लाख से शुरू
इस कार में आपको कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। 6 एयरबैग डुअल-व्यू डैश कैमरा स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और वायरलेस चार्जर मिलता है। इस कार में कुल सात वेरिएंट EX EX (O) S S (O) SX SX (O) और SX (O) वेरिएंट आते हैं।इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6. 35 रुपये है। अब इसकी बुकिंग का आंकड़ा 1 लाख तक पार कर चुका है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 29 Nov 2023 03:04 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई ने हाल के दिनों में भारतीय बाजार में अपनी दमदार एसयूवी Hyundai Exter को लॉन्च किया था। इसके लुक और फीचर्स, कीमत के कारण इस कार को काफी अधिक पसंद किया जाता है। कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी कार को 6 लाख रुपये एक्स शोरुम कीमत में लॉन्च किया था। इस कार की डिमांड काफी अधिक है। वहीं अगस्त 2023 और अक्टूबर 2023 में 50 हजार और 75 हजार तक की बुकिंग मिल चुकी थी। लेकिन अब इसकी बुकिंग का आंकड़ा 1 लाख तक पार कर चुका है।
Hyundai Exter वेरिएंट और कीमत
इस कार में कुल सात वेरिएंट EX, EX (O), S, S (O), SX, SX (O) और SX (O) वेरिएंट आते हैं। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6. 35 रुपये से 10 लाख रुपये (सभी कीमत, एक्स-शोरूम) तक है।