Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Exter होगी इंडिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली कार? इंटीरियर का हुआ खुलासा

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 15 Jun 2023 01:59 PM (IST)

    Hyundai Exter भारत में कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी पेशकश बन जाएगी जो हुंडई एसयूवी पोर्टफोलियो में वेन्यू से नीचे है। अभी इसके इंटीरियर की तस्वीरें सामने आई हैं। लॉन्च से पहले Hyundai ने अपनी Exter SUV के डिजाइन को डिजिटल रूप से प्रदर्शित कर दिया है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Hyundai Exter Interior Exterior features price and more details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में लगातार एसयूवी कारों की मांग बढ़ रही है। ऐसे में देश की दूसरी सबसे बड़ा कार निर्माता कंपनी HMIL अगले महीने भारतीय बाजार में Exter के रूप में एक नई माइक्रो एसयूवी पेश करने के लिए तैयार है। 10 जुलाई को अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार, Hyundai Exter भारत में कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी पेशकश बन जाएगी, जो हुंडई एसयूवी पोर्टफोलियो में वेन्यू से नीचे है। अभी इसके इंटीरियर की तस्वीरें सामने आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Exter कैसी होगी

    लॉन्च से पहले Hyundai ने अपनी Exter SUV के डिजाइन को डिजिटल रूप से प्रदर्शित कर दिया है। इसके बाद कोरियाई कार निर्माता ने पहली बार एक्सटर के इंटीरियर का अनावरण किया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि इसमें डुअल डिस्प्ले सेटअप दिया जाएगा। आपको बता दें कि Hyundai Exter को Grand i10 NIOS और Aura के समान प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है। साथ ही इसके समग्र केबिन लेआउट को भी इन दोनों के मुताबिक ही डिजाइन किया गया है।

    Hyundai Exter के जबरदस्त फीचर

    Hyundai Exter का समग्र लेआउट Grand i10 NIOS के समान होने वाला है, वहीं इसकी ऑल-ब्लैक थीम इसे अलग बनाती है। आपको बता दें कि एक्सटर में Grand i10 nios की समान 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो फिजिकल बटन के साथ पेश किया गया है। हालांकि, इसे पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है, जो कि आई20 से लिया गया है।

    इन डुअल डिस्प्ले के अलावा, एक्सटर में क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और रियर एसी वेंट भी दिए जा सकते हैं।

    सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली कार?

    Hyundai Exter संभवतः इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ पेश की जाने वाली भारत की सबसे किफायती कार भी बन सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि तभी होगी जब कीमतें उपलब्ध होंगी। Hyundai ने खुलासा किया है कि Exter को एकमात्र 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।

    ये इंजन Grand i10 NIOS और Hyundai Aura के समान होने वाला है। पॉवरट्रेन 83 पीएस की पावर बनाता है और ये वैकल्पिक एएमटी के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है। इसके साथ अतिरिक्त विकल्प के रूप में फैक्ट्री-फिट सीएनजी किट भी पेश की जाएगी।