Hyundai Exter SUV हुई अनविल, बुक करने के लिए देने होंगे 11 हजार रुपये
Hyundai ने पुष्टि की है कि Hyundai Exter में 1.2-लीटर VTVT NA पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा। जो Venue i20 Grand i10 Nios और Aura में पहले से ऑफर किया जा रहा है। आइये जानते हैं क्या है खास (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 08 May 2023 01:17 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज Hyundai Exter को ऑफिशियल तरीके से पेश कर दिया गया है। मस्कुलर लुक से लैस इस गाड़ी की बुकिंग भी आज से शुरू हो गई है। कंपनी ने आज इसकी बुकिंग अमाउंट, इंजन समेत कई स्पेसिफिक्शंस का खुलासा किया है। आइये जानते हैं इस गाड़ी से जुड़ी सभी अपडेट्स के बारे में।
Hyundai Exter की बुकिंग शुरू
पहली बार बाहरी डिजाइन दिखाने के साथ हुंडई ने आने वाले महीनों में लॉन्च से पहले 11,000 रुपये की टोकन राशि के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है।Hyundai Exter इंजन
Hyundai ने पुष्टि की है कि Hyundai Exter में 1.2-लीटर VTVT NA पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा। जो Venue, i20, Grand i10 Nios और Aura में पहले से ऑफर किया जा रहा है। हालांकि Hyundai अपनी इस कार के लिए इंजन को थोड़ा ट्यून कर सकती है। यह इंजन 82 bhp की पावर और 115 Nm का टार्क पैदा करता है, साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।वेरिएंट
एक्सटर पर पांच वेरिएंट ऑफर होंगे, लाइन-अप एंट्री लेवल EX, S, SX, SX(O) और टॉप-स्पेक SX(O) के साथ शुरू होगा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी इसके सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर होंगे।