त्योहारों से पहले Hyundai Exter की कीमत में हुई बढ़ोतरी, खरीदने के लिए चुकाने होगा इतना पैसा
बॉक्सी डिजाइन लैंग्वेज और ड्यूल-टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम के अलावा Hyundai EXTER में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया गया है। आपको बता दें कि ये एक सिंगल ग्लास पैन सनरूफ दिया गया है जिसे कंपनी ने Smart Electric Sunroof का नाम दिया है।इंडियन मार्केट में ये कार टाटा पंच सिट्रोएन सी3 को टक्कर देती है। ये कार कुल 6 वेरिएंट में आती है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 06 Oct 2023 07:55 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में हुंडई ने जुलाई में एक्सटर बी-एसयूवी को लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है। वाहन निर्माता कंपनी ने अब पहली बार इस मॉडल की कीमतों में 16 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है। आपको बता दें, कीमत में बढ़ोतरी ईएक्स एमटी और एसएक्स (ओ) कनेक्ट एएमटी को छोड़कर सभी वेरिएंट पर लागू है।
SX(O) कनेक्ट MT डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 16,000 की बढ़ोतरी हुई है। जबकि टॉप-स्पेक एसएक्स (ओ) कनेक्ट एएमटी डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत में 5 हजार रुपये तक का थोड़ा संशोधन किया गया है। बाकी वेरिएंट्स 10,400 रुपये महंगी है।
Hyundai Exter 6 वेरिएंट में आती है
इंडियन मार्केट में ये कार टाटा पंच, सिट्रोएन सी3 को टक्कर देती है। ये कार कुल 6 वेरिएंट में आती है। इसमें EX, EX(O), S, SX, SX(O), और SX(O) कनेक्ट मिलता है। अगर आप कलर के शौकिन है तो आपको कंपनी की ओर से 9 कलर ऑप्शन मिलता है। एटलस व्हाइट, कॉस्मिक ब्लू, फ़ायरी रेड, रेंजर खाकी, स्टारी नाइट, टाइटन ग्रे, एटलस ब्लैक विद एबिस ब्लैक, कॉस्मिक ब्लू विद एबिस ब्लैक और रेंजर मिलता है।Hyundai Exter इंजन
इसमें 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, एनए पेट्रोल इंजन है जिसे पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट या एएमटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है।इसके अलावा सीएनजी वेरिएंट भी इसमें मिलता है। इस कार का पेट्रोल मोटर 82bhp और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि सीएनजी मोड 68bhp और 95Nm तक कम कर देता है।
Hyundai Exter डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो ड्यूल-टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम के अलावा Hyundai EXTER में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलता है। इसमें सिंगल ग्लास पैन सनरूफ मिलता है। जिसे कंपनी ने Smart Electric Sunroof का नाम दिया है। Hyundai Exter में डुअल कैमरा और 2.31 इंच के डिजिटल डिस्प्ले के साथ डैश कैम यूनिट दिया जाएगा जो कि सेगमेंट-फर्स्ट फीचर होने वाला है।Hyundai Exter में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलता है
बॉक्सी डिजाइन लैंग्वेज और ड्यूल-टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम के अलावा Hyundai EXTER में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया गया है। आपको बता दें कि ये एक सिंगल ग्लास पैन सनरूफ दिया गया है, जिसे कंपनी ने Smart Electric Sunroof का नाम दिया है। Hyundai Exter में डुअल कैमरा और 2.31 इंच के डिजिटल डिस्प्ले के साथ डैश कैम यूनिट दिया जाएगा जो कि सेगमेंट-फर्स्ट फीचर होने वाला है।
यह भी पढ़ें-कार खरीदने का शानदार मौका! MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार की कीमत में हुई 2.30 लाख रुपये की कटौती