आते ही छा गई Hyundai की ये सस्ती कार, केवल इतने दिनों पार किया 1 लाख बुकिंग आ आंकड़ा; कीमत जान खरीदने निकल पड़ेंगे!
लॉन्च के समय हुंडई एक्सटर की शुरुआती बेस कीमत 6 लाख रुपये थी जबकि टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। हुंडई की इस पेशकश ने काफी ग्राहकों को प्रभावित किया है। एक्सटर को 17 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। हुंडई एक्स्टर 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर के साथ आती है। आइए इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में जान लेते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 20 Nov 2023 04:43 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai की लेटेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी Exter ने भारतीय बाजार में 1 लाख बिक्री का आंकड़ा छू लिया है। आधिकारिक तौर पर ये जुलाई में पांच सीटों वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में लॉन्च की गई थी। आइए, जान लेते हैं कि इसे क्या कुछ खास बनाता है। साथ ही इसकी कीमत और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स के बारे में भी जानेंगे।
वेरिएंट और कीमत
लॉन्च के समय, हुंडई एक्सटर की शुरुआती बेस कीमत 6 लाख रुपये थी, जबकि टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। हुंडई की इस पेशकश ने काफी ग्राहकों को प्रभावित किया है। एक्सटर को 17 वेरिएंट्स में पेश किया गया है।इसमें EX Opt, S Opt, SX DT, SX DT AMT, SX Opt Connect DT AMT, EX, S, S AMT, SX, S CNG, SX Opt, SX AMT, SX CNG, SX Opt AMT, SX Opt AMT, SX Opt Connect, SX Opt Connect DT, SX Opt Connect AMT शामिल है।
यह भी पढ़ें- बच्चों के लिए सेफ हैं ये टॉप- 5 कार, चाइल्ड सेफ्टी के साथ मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स
फीचर्स
हुंडई एक्सटर की कीमत कई लोगों के लिए आकर्षक हो सकती है, इसके अलावा ये जबरदस्त फीचर्स के साथ भी आती है। 6 एयरबैग, डुअल-व्यू डैश कैमरा, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और वायरलेस चार्जर जैसे कुछ हाइलाइट्स हुंडई एक्सटर को बेहतर बनाते हैं।