Move to Jagran APP

Hyundai Grand i10 का CNG मॉडल इन 5 मायनों में है आपके लिए सबसे खास

Hyundai Grand i10 का CNG Magna वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है। Hyundai Motor India ने इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.39 लाख रुपये रखी है।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Wed, 08 May 2019 08:45 AM (IST)
Hero Image
Hyundai Grand i10 का CNG मॉडल इन 5 मायनों में है आपके लिए सबसे खास
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hyundai Grand i10 का CNG Magna वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है। Hyundai Motor India ने इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.39 लाख रुपये रखी है। यहां जानना जरूरी है कि Grand i10 का CNG वेरिएंट पहले केवल फ्लीट ग्राहकों के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब इसे पहली बार फेक्ट्री फिटेड विकल्प के साथ प्राइवेट ग्राहक भी खरीद सकते है। नया CNG वर्जन उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है, जो ज्यादा माइलेज वाली कारों की तलाश में हैं। हम आपको इस वेरिएंट से जुड़ी सभी बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।

परफॉर्मेंस

Hyundai Grand i10 CNG अभी केवल सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें पावर के लिए 1.2-लीटर Kappa VTVT पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका CNG मॉडल 65 bhp की मैक्सिमम पावर और 98 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका पेट्रोल वर्जन 81 bhp की मैक्सिमम पावर और 110 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार का इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 14-इंच के पहिए दिए गए हैं।

फीचर्स

Hyundai Grand i10 CNG में 2-DIN ऑडियो सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियर AC vents, इलेक्ट्रिक ORVMs, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

सेफ्टी और ब्रेकिंग

Hyundai Grand i10 CNG Magna वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD स्टैंडर्ड दिया गया है। हालांकि, इसमें इसमें रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स अभी भी नहीं दिए गए हैं।

इन मायनों में है खास

Hyundai India की Grand i10 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। माना जा रहा है कि इसके CNG वेरिएंट के लॉन्च होने के बाद इसकी बिक्री और भी ज्यादा बढ़ेगी। कंपनी ने उन ग्राहकों को टारगेट किया है, जो, किफायती एंट्री-लेवर हैचबैक की तलाश में हैं। इस कार में माइलेज का खासा ध्यान रखा गया है।

मुकाबला

Hyundai Grand i10 के CNG Magna वेरिएंट का भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Swift, Ford Figo, Mahindra KUV100 जैसी कारों से कड़ा मुकाबला है।

नई जेनरेशन वाली Hyundai Grand i10 का इंतजार

Hyundai अपनी नई जेनरेशन वाली Grand i10 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसके मॉडल को टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर भी देखा गया है। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी नई जेनरेशन Grand i10 को अगले साल ग्लोबली लॉन्च कर सकती है।

BMW कार की घड़ी को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम       

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप