Hyundai i20 facelift से उठा पर्दा, ADAS जैसे एडवांस फीचर से लैस होगी ये कार, भारत में कब हो रही है लॉन्च
नई i20 को ADAS के रूप में नया सेफ्टी फीचर ऑफर किया गया है। इंटीरियर की बात करें तो नई i20 हैचबैक अपग्रेडेड इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ बेस वेरिएंट में 4.2 इंच की स्क्रीन के साथ आएगी। (फाइल फोटो हुंडई)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 11 May 2023 12:14 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Hyundai i20 facelift से पर्दा उठा लिया है। कंपनी ने नई i20 की तस्वीरों और विवरणों का पहला सेट जारी किया है। इसे जल्द ही यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। जानकारों का कहना है कि i20 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च होने के लिए अभी थोड़ा समय लग सकता है। कैसा है कंपनी की इस प्रीमियम सेडान का नया अवतार, आइए जान लेते हैं।
Hyundai i20 facelift
कंपनी ने अपनी तीयसरी पीढ़ी की Hyundai i20 के इंटीरियर और एक्सटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। हालांकि, नजदीकी नजर से कुछ स्टाइलिंग ट्वीक्स का पता चलता है। विशेष रूप से डिजाइन को ताजा रखने के लिए फ्रंट और रियर बम्पर में बदलाव नजर आ रहा है। कार का फ्रंट बम्पर अब बड़े करीने से ग्रिल के साथ मिल जाता है और हर तरफ दो बड़े तीर के आकार के इनलेट मिलते हैं। इसके हेडलैम्प्स को भी एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप्स के साथ थोड़ा रीप्रोफाइल किया गया है।हुंडई का नया 2डी लोगो एकदम बीच स्थापित में है। नई i20 में एक नया अलॉय व्हील डिजाइन भी मिलता है। इसके कुछ वेरिएंट में 16-इंच के अलॉय और टॉप ट्रिम्स में 17-इंच के अलॉय देखने को मिल सकते हैं। रियर डिजाइन की बात करें तो इसे टेल-लैंप में मामूली बदलाव किए गए हैं। साथ ही कार में नया लाइम मैटेलिक कलर, लुमेन ग्रे और मेटा ब्लू पर्ल शेड शामिल किया गया है।