Hyundai i20 Waiting Period: बुक करने से पहले जानें वेटिंग पीरियड, हुंडई की इस कार के लिए करना होगा लंबा इंतजार
Hyundai i20 waiting period अगर आप Hyundai i20 को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आपको इस कार के लिए लंबा इंतजार करना होगा। बढ़ती डिमांड के कारण इस कार का वेटिंग पीरियड भी बढ़ गया है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 01 Mar 2023 11:48 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हुंडई (Hyundai) की प्रीमियम कार की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। जिसके कारण इस कार की वेटिंग पीरियड भी बढ़ गई है। अगर आप इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इसके लिए लंबा इंतजार करना होगा।
इस प्रीमियम हैचबैक कार के लिए आपको 16 हफ्ते लगभग 4 महीने का इंतजार करना होगा। इसके अलावा कंपनी ने हाल के दिनों में ऑरा और ग्रैंड i10 निओस को अपडेट किया है।
Hyundai i20 वेरिएंट्स और इंजन ऑप्शन
आपको बता दें, हाल के दिनों हुंडई ने अपनी i20 के डीजल इंजन के ऑप्शन को बंद कर दिया था। अब इस हैचबैक में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। 1.2-लीटर पेट्रोल 82bhp का पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल है जो 118bhp का पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें मैनुअल, सीवीटी और डीसीटी यूनिट को जोड़ा जाएगा। आप इसमें स्पोर्ट्स, एस्टा और एस्टा(O) वेरीएंट्स को चुन सकते हैं। इसके साथ ही वाहन निर्माता कंपनी जल्द ही हुंडई को BS6 2 इमिशन नियम के तहत इसके इंजन को अपडेट कर सकती है।