Move to Jagran APP

इंतजार हुआ खत्म! 20 दिसंबर से शुरु हो जाएगी फुल चार्ज में 480KM की रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग

Hyundai ioniq 5 इंडियन मार्केट में हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में हैं। आपको बता दे कंपनी ने इसको लेकर ये ऐलान किया है कि इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू हो जाएगी।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Tue, 29 Nov 2022 07:11 PM (IST)
Hero Image
20 दिसंबर से शुरु हो जाएगी Hyundai ioniq 5 की बुकिंग
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai ioniq 5 : इलेक्ट्रिक कार का चलन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। अगर आप अपने लिए एक नई ईवी कार खरीदना चाहते हैं तो हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी दूसरी Ioniq 5 की बुकिंग शुरु कर दी है। आपको बता दे आप इस कार को बुकिग 20 दिसंबर से शुरु हो जाएगी। भारतीय बाजार में ये Hyundai Kona के बाद दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। पहले से ही कई पश्चिमी देशों में इस कार की ब्रिकी पहले से ही हो रही है। ये एक  बार फुल चार्ज में 480KM की रेंज  देता है। ये कंपनी के नए ईवी प्लेटर्फाम पर बेस्ड है।

Hyundai ioniq 5 बैटरी पैक

इसके छोटे वेरिएंट में 58 kWh बैटरी पैक होगा, जिसके साथ यह कार लगभग 385 किलोमीटर तक की रेंज देगी। दूसरा बैटरी पैक 72.6 kWh का होगा, जो फुल चार्ज में 480KM की रेंज ऑफर करता है। 350 kW DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके बैटरी पैक को 18 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Hyundai ioniq 5 फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इस कार में 12.3 इंच का एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, सनरूफ और लेदर सीट्स दी जाएगी। एक्सटीरियर में LED डे-टाइम रनिंग लैंप्स और एलईडी टेल लैंप के साथ एलईडी हेडलैंप भी दिया जाएगा।

Hyundai ioniq 5 कीमत 

भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 50 लाख रुपये के आस -पास रुपये के बीच हो सकती है। इसके साथ ही इस कार की टक्कर Kia EV6 और Volvo XC40 Recharge से होगी। 

ये भी पढ़ें-

सही दिशा में रोशनी नहीं दे रही आपके गाड़ी की हेडलाइट? इन टिप्स को फॉलो करके घर पर करें ठीक

2023 TVS Apache RTR 160 4V स्पेशल एडिशन "ट्रैक टू रोड" खासियत के साथ हुई लॉन्च, पढ़ें डिटेल्स

Upcoming Bike In December 2022: भारतीय बाजार में धूम मचाने आ रही है ये धाकड़ मोटरसाइकिलें, यहां देखें लिस्ट