Hyundai Ioniq 5: मार्च से शुरू हो रही हुंडई आयोनिक की डिलीवरी, 600 से भी ज्यादा लोगों ने किया बुक
Hyundai Ioniq 5 EV हुंडई आयोनिक 5 के लॉन्च होने के साथ ही इसे जबरदस्त बुकिंग मिल्टनी शुरू हो चुकी है। अब तक इसे 600 से भी ज्यादा लोगों ने बुक किया है। वहीं इसमें लेवल 2 वाले ADAS फीचर्स मिलते हैं। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Tue, 07 Feb 2023 01:04 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में हुंडई आयोनिक-5 (Hyundai Ioniq 5) धीरे-धीरे ग्राहकों की पहली पसंद बन रही है। इस कार को अब तक 650 बुकिंग मिल चुकी है। इसे इस साल जनवरी में होने वाली ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था और मार्च से यह ग्राहकों के घरों में दस्तक देना शुरू कर देगी।
Hyundai Ioniq 5 की कीमत
हुंडई आयोनिक 5 एक लग्जरी कार के रूप में आई है, जिसकी भारत में कीमत 44.95 लाख रुपये रखी गई है। ये कीमत एक्स-शोरूम पर है। हालांकि, इसे पहले 500 ग्राहकों के लिए ही रखा गया था। हुंडई को उम्मीद थी कि इसे 250 और 300 बुकिंग मिलेगी, लेकिन कंपनी को इससे ज्यादा बुकिंग मिली।Hyundai Ioniq 5 की खासियत
हुंडई आयोनिक-5 को इलेक्ट्रिक कार के रूप में लाया गया है, जिसमें 72.6kWH का बैटरी पैक दिया गया है। यह पैक 216bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ARAI-सर्टिफाइड रेंज के साथ आयोनिक को 631km की दूरी तक चलाया जा सकता है।