Move to Jagran APP

Auto Expo 2023: Shahrukh khan की मौजूदगी में हुई Hyundai Ioniq5 लॉन्च

Auto Expo 2023 भारतीय बाजार में Hyundai ने आधिकारिक तौर पर Ioniq 5 ऑल-इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को लॉन्च कर दिया है। Hyundai Ioniq 5 भारत में कोरियाई कार निर्माता की किसी भी दूसरी मौजूदा पेशकश की तरह बिल्कुल नहीं दिखती है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Wed, 11 Jan 2023 12:52 PM (IST)Updated: Wed, 11 Jan 2023 12:52 PM (IST)
Hyundai Ioniq 5 launched in the Indian market at Rs 44.95 lakh

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Hyundai ने आधिकारिक तौर पर Ioniq 5 ऑल-इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को लॉन्च कर दिया है।  वहीं कीमत की बात करें तो नई Hyundai Ioniq 5 को सिंगल फुली-लोडेड वेरिएंट के लिए 44.95 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है जिसमें यह उपलब्ध होगी। वहीं 21 दिसंबर 2022 से 1 लाख रुपये में पहले से ही बुकिंग खोल दी गई थी। यह कीमत कार के पहले 500 ग्राहकों के लिए लागू है।

Hyundai Ioniq 5 कलर ऑप्शन

कुछ साल पहले प्रदर्शित 45 EV अवधारणा के आधार पर, Hyundai Ioniq 5 भारत में कोरियाई कार निर्माता की किसी भी दूसरी मौजूदा पेशकश की तरह बिल्कुल नहीं दिखती है। Ioniq 5 के इस रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक लुक में नेक्स्ट जनरेशन की डिज़ाइन एलिमेंट्स ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स और एलईडी टेल लैंप्स के लिए एक पिक्सेलेटेड थीम है। इसमें 20-इंच एयरो-ऑप्टिमाइज़्ड एलॉय व्हील शामिल हैं। भारतीय बाजार में ये कार तीन कलर ऑप्शन - ऑप्टिक व्हाइट, ग्रेविटी गोल्ड मैट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल में उपलब्ध है। 

Hyundai Ioniq 5 बैटरी

Hyundai Ioniq 5 को पॉवर देना एक 72.6kWH बैटरी पैक है जो एक स्थायी सिंक्रोनस मोटर से जुड़ा है। इसका पावरट्रेन आउटपुट 216bhp और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है जो सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन के माध्यम से पिछले पहियों तक पहुँचाया जाता है। इसे एक बार चार्ज करने पर  631km की ARAI-सर्टिफाइड रेंज मिलती है और इसमें 350kW DC चार्जर का इस्तेमाल करके 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Hyundai Ioniq 5 एक्सटीरियर

एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें नए हेडलैम्प्स, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, और 20-इंच अलॉय व्हील्स के साथ फ्लेयर्ड-व्हील आर्च मिलते हैं। अंदर में इसमें  दो 12.3-इंच स्क्रीन मिलता है - एक इकाई प्रत्येक क्लस्टर के लिए और दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए। इसमें वेंटिलेटेड सीट्स भी मिलते हैं।  2 ADAS, पावर सीटें, छह एयरबैग, और वाहन-टू-लोड फंक्शन (V2L) जिसके इस्तेमाल से  कार के किनारे पावर सॉकेट के माध्यम से किया जाता है।

ये भी पढ़ें-

Auto Expo 2023: Maruti Suzuki ने पेश की अपनी इलेक्ट्रिक eVX SUV, शानदार डिजाइन के साथ मिलेगी 550 किमी रेंज

Auto Expo 2023: MG Hector 2023 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कीमत 14,72,800 से शुरू



This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.