Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Hyundai Ioniq 6 EV के फीचर्स और कीमत की हुई घोषणा, 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक होगी चार्ज

Hyundai Ioniq 6 EV हुंडई मोटर यूके ने अपने Ioniq 6 फर्स्ट एडिशन की कीमत और फीचर्स की घोषणा की है। आपको बता दें नई इलेक्ट्रिक सेडान अब यूके में 47 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आती है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 10 Dec 2022 10:03 AM (IST)
Hero Image
Hyundai Ioniq 6 EV के फीचर्स और कीमत की हुई घोषणा

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। हुडंई मोटर यूके में अपने Ioniq 6 फर्स्ट एडिशन के कीमत और फीचर्स की घोषणा कर दी है। अगर आपको ये कार यूके में खरीदनी होगी तो कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 47 लाख रुपये रखी है। वहीं इसकी पहली डिलीवरी 2023 के कुछ महीनों से शुरु हो सकती है।

चार्जिंग सिस्टम

Ioniq 5 के बाद Hyundai का Ioniq 6 की रेंज में दूसरा बीस्पोक इलेक्ट्रिक वाहन है। Hyundai के E-GMP इलेक्ट्रिक वाहन पर निर्मित है। वहीं इसके पहले वेरिएंट को एक बार चार्ज करने पर 514 किलोमीटर ( 320 मील) (WLTP) की रेंज प्रदान करता है। इसके साथ ही इसमें अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग फीचर्स मिल रहगा है, ये केवल 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज करता है।

फीचर्स

इस कार में Apple CarPlay और Android Auto के साथ 12.3-इंच की टच स्क्रीन नई Hyundai Ioniq 6 के बेस मॉडल 'प्रीमियम' वेरिएंट मिलता है। यह 20-इंच के अलॉय व्हील, LED लाइट और एक इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और हीटेड फ्रंट सीट के साथ आता है। वहीं रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाले वेरिएंट की कीमत 50 लाख रुपये है। बेस वर्जन की तुलना में अतिरिक्त किट से लैस, इसमें फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, हवादार सीटें, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, सराउंड-व्यू कैमरा और बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम भी इसमें मिलता है।

बैटरी और पावरट्रेन

Hyundai Ioniq 6 को केवल 77kWh बैटरी के साथ पेश किया जाता है, जो 514 किलोमीटर (320 मील) के लिए बेहतर है। इसके बाद 614 किलोमीटर (382 मील) तक की रेंज के साथ एक विस्तृत -रेंज मॉडल मिलता है। रियर-व्हील ड्राइव 7.4 सेकंड के 0-62mph समय के लिए 225bhp और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है और 185 किमी प्रति घंटे का दावा भी करती है। वहीं इसका अधिक शक्तिशाली फॉप -व्हील ड्राइव मॉडल 321bhp और 605Nm का टार्क जनरेट करता है। जो  0-100 किमी प्रति घंटे के समय को घटाकर 5.1 सेकंड कर देता है।

ये भी पढ़ें-

अगर आपके स्कूटर में है Lithium Ion बैटरी तो जरूरी है ये सावधानी, जरा-सी चूक से लग सकती है आग

यूं ही दिलों पर राज नहीं करतीं महिंद्रा की ये गाड़ियां, कुछ तो खास है इनकी SUVs में