Hyundai Ioniq 6 शामिल हुई सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में, Euro NCAP ने दी 5-स्टार रेटिंग
Hyundai Ioniq 6 इलेक्ट्रिक कार को हाल में ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया है। यह हुंडई की सुरक्षित कारों में से एक है। इसे E-GMP प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Fri, 20 Jan 2023 12:32 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Ioniq 6: अगर आप ऐसी कार खरीदना चाहते हैं जो दिखने में भी शानदार हो और सुरक्षित भी हो तो Hyundai की इस कार को देखा जा सकत है। हाल ही में कारों की सुरक्षा मापने वाली रेटिंग एजेंसी Euro NCAP ने हुंडई की Ioniq 6 का सेफ्टी टेस्ट किया है, जिसमें इसे सुरक्षा के पूरे अंक दिए गए। यूरो एनसीएपी ने हुंडई आयोनिक 6 को 5-स्टार रेटिंग दी है यानी कि यह इलेक्ट्रिक सेडान ड्राइविंग के दौरान पूरी तरह से सुरक्षित है।
आपको बता दें कि हाल ही दिल्ली में होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 में हुंडई आयोनिक 6 को शोकेस किया गया था, जिसमें इसके शानदार फीचर्स देखने को मिले। आयोनिक 6 एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसे E-GMP प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।
हुंडई आयोनिक 6 के आंकड़े
Hyundai Ioniq 6 को मिली रेटिंग पर नजर डालें तो इसने एडल्ट ऑक्यूपेंट टेस्ट में 97 फीसदी, चाइल्ड ऑक्यूपेंट टेस्ट में 87 फीसदी, वलनरेबल रोड यूजर टेस्ट में 66 फीसदी और सेफ्टी असिस्टेंस में 90 फीसदी हासिल किया है।