Move to Jagran APP

Hyundai Ioniq 9 हुई पेश; घूमने वाली सीट, 10 Airbag समेत एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस

Hyundai Ioniq 9 Revealed हुंडई ने अपनी फ्लैगशिप मॉडल आयनिक 9 को ग्लोबली पेश कर दिया है। Hyundai Ioniq 9 को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लाया गया है। इसमें 180 डिग्री तक घूमने वाली सीट दी गई है। साथ ही पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 10 एयरबैग्स दिए गए हैं। यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 620 किमी तक का रेंज देगी।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 21 Nov 2024 02:00 PM (IST)
Hero Image
Hyundai Ioniq 9 कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश हुई।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपनी फ्लैगशिप मॉडल Hyundai Ioniq 9 को पेश किया है। हुंडई आयनिक 9 तीन-पंक्ति वाली एसयूवी है, जो साल 2025 की पहली छमाही में कोरिया और USA में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। उसके बाद इसे यूरोपीय और दूसरे बाजारों में पेश किया जाएगा। इसे कई एडवांस फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ पेश किया गया है। आइए जानते हैं कि आयनिक 9 में क्या कुछ खास दिया गया है।

Hyundai Ioniq 9: बैटरी और रेंज

  • हुंडई की नई रेंज-टॉपिंग ईवी में 110.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। यह फुल चार्ज होने के बाद 620 किमी तक की रेंज मिलेगी। इसमें छोटे 19-इंच के पहिए दिए गए हैं। यह हुंडई के E-GMP आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। यह 350kW चार्जर के साथ 24 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसमें 400V और 800V चार्जिंग कैपेसिटी दी गई है। इसमें वाहन-से-लोड (V2L) फीचर दिया गया है, जो किसी दूसरे इलेक्ट्रिकल आइटम चार्ज करने के लिए SUV का इस्तेमाल करने की अनुमति देती है।
Hyundai Ioniq 9

  • हुंडई आयनिक 9 को  ट्रिम्स, लॉन्ग-रेंज और परफॉरमेंस में लाया गया है, जिसमें RWD और AWD ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, यह AWD मानक में भी आई है।
  • इसका LR RWD वेरिएंट 218 hp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह रियर एक्सल-माउंटेड मोटर 100 kph तक पहुँचने में 9.4 सेकंड और 80-120 kph की रफ़्तार पकड़ने में 6.8 सेकंड का समय लेती है।
  • इसका LR AWD वेरिएंट में लगा हुआ मोटर 95 hp की पावर और 255 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मोटर 6.7 सेकंड में 100 kph की रफ़्तार पकड़ने और 4.8 सेकंड में 80 kph से 120 kph की रफ्तार पकड़ सकता है।
  • टॉप-स्पेक परफॉरमेंस ट्रिम में लगा हुआ मोटर 218 hp की पावर जनरेट करता है। यह 5.2 सेकंड में 0 से 100 kph की रफ्तार और 3.4 सेकंड में 80-120 kph की स्पीड पकड़ सकता है।
Hyundai Ioniq 9

Hyundai Ioniq 9: इंटीरियर और फीचर्स

  • हुंडई आयनिक 9 को काफी लग्जरी बनाया गया है। इसे छह-सीट और सात-सीट कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया गया है। पहली दो पंक्ति  की सीटों में मसाज फंक्शन दिया गया है, जबकि दूसरी पंक्ति  की सीटें घूमने वाली है, यह सीटें पूरी 180 डिग्री तक घूम जाती है।इसमें एडजस्टेबल कंसोल दिया गया है, जिसे हुंडई यूनिवर्सल आइलैंड 2.0 कहा जा रहा है।
  • इसमें एडजस्टेबल आर्मरेस्ट दिया गया है, जो दूसरी पंक्ति से एक्सेस किया जा सकता है। इसके ऊपरी और निचली ट्रे में 5.6 लीटर और 12.6 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है।
  • इसमें स्पेस की बात करें तो बूट में 620 लीटर का लगेज रूम दिया गया है, जो तीसरी पंक्ति को मोड़ने पर 1,323 लीटर तक बढ़ जाता है।
  • आयनिक 9 में पैनोरमिक सनरूफ के अलावा 12 इंच का इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन और 12 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। इसमें पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है।
  • साथ ही इसे एम्बिएंट लाइटिंग, रूफ-माउंटेड एयर वेंट, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, तीनों पंक्तियों में 100W USB-C पोर्ट और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम से लैस किया गया है। इसमें 14-स्पीकर वाला बोस सिस्टम और सिंथेसाइज्ड ड्राइविंग साउंड भी दिया गया है।
Hyundai Ioniq 9

Hyundai Ioniq 9: सेफ्टी फीचर्स

इसमें सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 10 एयरबैग, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स समेत तीसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और लोड लिमिटर दिया गया है।

Hyundai Ioniq 9: एक्सटीरियर

  • यह एक बड़ी SUV है, यह 5,060mm लंबी, 1,980mm चौड़ी और 1,790mm ऊँची, 3,130mm व्हीलबेस के साथ पेश की गई है। इसमें 2,500kg तक खींचने के लिए भी रेट किया गया है और इसमें एक ट्रेलर मोड भी दिया गया है, जो एक निश्चित 50:50 फ्रंट-टू-रियर टॉर्क डिस्ट्रीब्यूशन को बनाए रखता है।
  • इसमें ई-एसयूवी में डायनेमिक टॉर्क वेक्टरिंग, लेटरल विंड स्टेबिलिटी कंट्रोल और टेरेन ट्रैक्शन कंट्रोल नाम का रफ रोड पैकेज भी दिया गया है।
Hyundai Ioniq 9

  • इसमें डिजिटल साइड मिरर वाले वर्जन दिए गए हैं, जो बाहरी रियर व्यू मिरर की जगह दिए गए हैं। इसमें  डिस्प्ले के लिए 7-इंच की OLED स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ज़ूम-आउट, दिशा-निर्देश और बहुत कुछ जैसे फ़ंक्शन दिए गए हैं।
  • इसके बड़ी साइज होने के बावजूद आयोनिक 9 में एक स्वूपी डिजाइन दिया गया है, जिसमें  गोल फ्रंट एंड और सीधा टेलगेट दिया गया है। एलईडी हेडलाइट्स में पैरामीट्रिक पिक्सल्स का फीचर दिया गया है। आयनिक 9 में फुल कॉम्बिनेशन टेल-लाइट्स और 19-इंच के पहिए दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Citroen Aircross का हुआ Crash Test, Latin NCAP ने सेफ्टी के लिए दिए 0 स्‍टार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट