Move to Jagran APP

Tesla को टक्कर देने के लिए Hyundai ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार Ioniq 6, जानें क्या है खासियत

Hyundai Motor ने अपनी नई Ioniq 6 से पर्दा उठा दिया है। इसे कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार के रूप में देखा जा रहा है जो Tesla कारों को टक्कर देगी। वहीं ब्रांड ने इस EV को दो बैटरी पैक के साथ पेश किया है।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 14 Jul 2022 08:22 AM (IST)
Hero Image
Hyundai Electric Sedan Ioniq 6 हुई लॉन्च, Tesla को देगी टक्कर
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motor Co. ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार Ioniq 6 को लॉन्च कर दिया है। कहा जा रहा है कि इस लॉन्चिंग के साथ निर्माता इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है ताकि वह टेस्ला जैसी कंपनी को टक्कर दे सके। बता दें कि हुंडई ने कुछ दिन पहले ही अपनी इस कार का एक टीजर जारी किया था, जिसमें आयोनिक 6 को 'इलेक्ट्रिफाइड स्ट्रीमलाइनर' कहा गया था।

कंपनी के बड़े प्लान का हिस्सा है Ioniq 6

Ioniq 6 को हुंडई के बहुत बड़े इलेक्ट्रिक प्लान के हिस्से के रूप में लाया गया है। Ioniq 6 उन 31 से अधिक इलेक्ट्रिक मॉडलों में से एक है, जिसे हुंडई मोटर ग्रुप 2030 तक पेश करने की योजना बना रही है। इस ग्रुप में हुंडई मोटर, उसकी सहयोगी कंपनी Kia Corp और प्रीमियम ब्रांड जेनेसिस शामिल है। बता दें कि इस प्लान के पूरे होने पर हुंडई वैश्विक EV बाज़ार का अनुमानित 12 प्रतिशत की साझेदार बन जाएगी।

Tesla कारों को देगी सीधा टक्कर

हुंडई की यह नई इलेक्ट्रिक सेडान कार को सीधे तौर पर टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देने के लिए लाया गया है। उद्योग ट्रैकर एसएनई रिसर्च के अनुसार, चीन को छोड़कर, दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो बाजार, हुंडई और किआ के पास है। इन दोनों कंपनियों ने मिलकर इस साल जनवरी से मई के दौरान वैश्विक स्तर पर 13.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी ली।

वहीं, मौजूदा समय में इनकी हिस्सेदारी 22 प्रतिशत की है। इस जबरदस्त बिक्री बढ़त के साथ यह टेस्ला के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह जल्द ही टेस्ला को कड़ी चुनौती देने वाली इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी बन जाएगी।

Ioniq 6 की बैटरी रेंज

हुंडई ने इस इलेक्ट्रिक सेडान को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया है,, जिसमें पहला 53-किलोवाट प्रति घंटे (kWh) वाला बैटरी पैक दिया गया है, जबकि इसका दूसरा पैक 77.4 kWh में आएगा । वाहन निर्माता इस साल के अंत में दक्षिण कोरिया में अपने प्लांट में इसका उत्पादन शुरू करेगी। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा फिलहाल नहीं किया है और अनुमान है कि इस साल के अंत तक इसकी कीमतों को पेश कर दिया जाएगा।

भारत में मौजूद है Ioniq का यह मॉडल

अभी कुछ समय पहले ही भारत में Ioniq 5 को लॉन्च किया गया है। इसे 2WD मॉडल और AWD वेरिएंट्स में लाया गया है। 2WD मॉडल रियर एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है , जो 217hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, AWD वेरिएंट दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ आता है। इन दोनों मोटरों में एक XL है, जो 305hp की पावर और 605Nm का टॉर्क जनरेट करता है।