हुंडई मोटर इंडिया ने जनवरी के महीने में किया 62,276 यूनिट्स की सेल , 16 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने जनवरी के महीने में कुल 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। जिसमें कुल 62276 यूनिट्स की सेल हुई है। वहीं कंपनी आने वाले समय में ईवी पर भी काम कर रही है।( जागरण फोटो)

नई दिल्ली ,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने जनवरी में कुल वाहनों की बिक्री में 16.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है जो कुल 62,276 यूनिट्स की थी। वही इसकी तुलना पिछले साल के इसी अवधि से करें तो कंपनी ने कुल 53,427 यूनिट्स की सेल की थी। वहीं वाहन निर्माता कंपनी ने अपने बयान में बताया कि पिछले महीने के दौरान घरेलू बिक्री 2022 में बेची गई 44,022 यूनिट्स की तुलना में 50,106 यूनिट्स की रही। पिछले साल इसी महीने में 9,405 इकाइयों की तुलना में निर्यात 29.4 प्रतिशत बढ़कर 12,170 यूनिट हो गया।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड
जनवरी 2023 की शुरुआत जनवरी के महीने में कंपनी ने काफी बढ़ोतरी दर्ज की है। एसयूवी - टक्सन, क्रेटा, वेन्यू, अलकाज़र और कोना - ने जनवरी में 27,532 यूनिट्स की सेल हुई जो इस मामले में मजबूत ब्रिकी दर्शाता है। "हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा कि हुंडई मोटर इंडिया इस समय देश में अपने इलेक्ट्रॉनिक पोर्टफोलियो का विस्तार करने के कई रणनीति बना रही है।
वहीं कंपनी अपने ईवी प्रोडक्शन को लेकर कंपनी ने 4 हजार करोड़ रुपये निवेश किया हैं। कंपनी का प्लान आने वाले समय में 6 नए इलेक्ट्रिक कारों को बनाने का है। इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि हुंडई इंडियन मार्केट में अपनी 6 नई इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने के लिए प्लान कर रही है।
Hyundai Ioniq 5
कंपनी ने हाल के दिनों में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 को ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया था। इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की कीमत 44.95 लाख रुपये है। इसमें 72.6kWh बैटरी पैक और 217bhp इलेक्ट्रिक मोटर है। वहीं Ioniq 5 सिंगल चार्ज पर 631km की ARAI-सर्टिफाइड रेंज का दावा करता है। यह सुपरफास्ट 800V चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो केवल 18 मिनट में बैटरी पैक को 10 से 80 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।