Move to Jagran APP

सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए Hyundai Motor ने चलाई #BeTheBetterGuy मुहीम

Hyundai Motor India Ltd (HMIL) ने सड़क सुरक्षा को रोकने के लिए एक नई मुहीम शुरू की है

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Tue, 05 Feb 2019 08:19 AM (IST)
सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए Hyundai Motor ने चलाई #BeTheBetterGuy मुहीम
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hyundai Motor India Ltd (HMIL) ने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए एक नई मुहीम शुरू की है। भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता Hyundai इस मुहीम को देशभर में 4 फरवरी से 10 फरवरी तक चलाएगी। Hyundai के ‘Safe Move’ कैम्पेन का मकसद समाज में सकारात्मक बदलाव और लोगों के अंदर ट्रैफिक के नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाना है।

ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचने के लिए Hyundai Motor India ने #BeTheBetterGuy कैम्पेन को लॉन्च किया है। इस कैम्पेन में सड़क सुरक्षा को लेकर 7 मुद्दों पर ध्यान दिया गया है। इनमें,

  1. स्पीड लिमिट को पार न करना
  2. ट्रैफिक नियमों को न तोड़ना
  3. ड्राइविंग के दौरान फोन का इस्तेमाल न करना
  4. सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना
  5. शराब का सेवन करके ड्राइव न करना
  6. कम उम्र के लोगों का वाहन न चलाना
  7. पेड्रिस्ट्रियन सेफ्टी
इस मौके पर Hyundai Motor India Ltd के सीनियर ग्रुप हेड और जनरल मैनेजर पुनित आनंद ने कहा, “सड़क सुरक्षा को लेकर हुंडई मोटर ग्रुप पूरे दुनियाभर में अपनी मुहीम चला रही है। हमारा मकसद लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता पैदा करना है। ताकि, उन्हें इससे जुड़े फायदे और नुकसान का पता चल सके।”

Safe Move कैम्पेन के तहत Hyundai Motor India (हुंडई मोटर इंडिया) ने 392 स्कूलों के 2,60,000 छात्रों से बात की। इसके अलावा 2,35,000 मॉल घूमने आए लोग और 23,000 रेसिडेंट्स से कंपनी ने बात की।

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

2019 में भी धमाल मचाएंगी ये 6 बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स