Move to Jagran APP

Hyundai Creta की खरीद पर कंपनी दे रही शानदार डिस्काउंट, जानें कब तक है मौका

Hyundai अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Creta बंपर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Thu, 26 Sep 2019 08:19 AM (IST)
Hyundai Creta की खरीद पर कंपनी दे रही शानदार डिस्काउंट, जानें कब तक है मौका
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी मानी कार निर्माता कंपनी Hyundai अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Creta बंपर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। अगर आप Hyundai Creta को 21 सितंबर से 30 सितंबर के बीच खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस एसयूवी को खरीदने का यह बहुत अच्छा समय साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि इस एसयूवी के फीचर्स कैसे हैं और इसके साथ कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो Hyundai Creta तीन इंजन के ऑप्श में आती है। इस एसयूवी में पहला 1591 cc का 4 सिलेंडर वाला ड्यूल VTVT इंजन दिया गया है जो कि 6400 Rpm पर 123Ps की पावर और 4850 Rpm पर 15.4kgm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह वेरिएंट 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में है।

दूसरा 1396 cc का 4 सिलेंडर वाला CRDi इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 90Ps की पावर और 1500-2750 Rpm पर 22.4kgm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह वेरिएंट 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

तीसरा 1582 cc का 4 सिलेंडर वाला VGT के साथ CRDi इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 128Ps की पावर और 1500-3000 Rpm पर 26.5kgm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह वेरिएंट 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात करें तो Hyundai Creta की लंबाई 4270mm, चौड़ाई 1780mm, ऊंचाई 1655mm, व्हीबलेस 2590mm, सीटिंग कैपेसिटी 5 और कर्ब वेट 1670 किलो है। फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस कार में 55 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस कार के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात की जाए तो पावर स्टीयरिंग वाली इस कार के फ्रंट में कॉइल स्प्रिंग के साथ McPherson Strut और रियर में कॉइल स्प्रिंग कपल्ड Torsion Beam एक्स्ले (CTBA) सस्पेंशन दिए गए हैं।

ऑफर

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)

Hyundai Creta के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर कुल मिलाकर 80 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा चौथे साल की एक्सटेंड वारंटी और RSA दिया जा रहा है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो की Hyundai Creta की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 999,990 रुपये है।

यह भी पढ़ें: ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्ती Bikes, मात्र 33 हजार से शुरू है कीमत

यह भी पढ़ें:Bajaj की इस क्रूजर Bike पर मिल रहा डिस्काउंट, यहां से खरीदने पर होगा इतना फायदा