Move to Jagran APP

Hyundai Grand i10 Nios पर कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट, इतना होगा फायदा

देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Hyundai इस समय अपनी हैचबैक कार Hyundai Grand i10 Nios की खरीद पर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Mon, 20 Jan 2020 07:39 PM (IST)
Hero Image
Hyundai Grand i10 Nios पर कंपनी दे रही भारी डिस्काउंट, इतना होगा फायदा
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी हुंडई भारतीय बाजार में अपनी एक से बढ़कर एक कारों की पेशकश करती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस समय हुंडई अपनी किस कार की खरीद पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। हुंडई इस समय Hyundai Grand i10 Nios की खरीद पर आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है, आइए जानते हैं कि इस कार की खरीद पर कितना फायदा हो सकता है और इसके कार के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर स्पेशिफिकेशन के मामले में Hyundai Grand i10 Nios इंजन के मामले में दो ऑप्शन में आती है। इसमें पहला 1197cc का पेट्रोल इंजन है जो कि 83 Ps की पावर और 113.75 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसमें दूसरा 1186cc का डीजल इंजन है जो कि 75 Ps की पावर और 190.24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

माइलेज

माइलेज के मामले में Grand i10 Nios पेट्रोल में MT 20.7 Km प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है और एएमटी 20.5 किमी का माइलेज दे सकती है। वहीं डीजल वेरिएंट MT 26.2 Km प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है और AMT 26.2 Km का माइलेज दे सकती है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Hyundai Grand i10 Nios की लंबाई 3840mm, चौड़ाई 1735mm, ऊंचाई 1530mm, व्हीलबेस 2450mm, सीटिंग कैपेसिटी और फ्यूल टैंक लीटर का दिया गया है।

कीमत

कीमत के मामले में Hyundai Grand i10 Nios की शुरुआती कीमत एक्स शोरूम 504,990 रुपये है। ऑफर की बात की जाए तो Hyundai Grand i10 Nios के पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर कंपनी 20 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है और इसके डीजल वेरिएंट की खरीद पर कंपनी 40 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स की पेशकश कर रही है।

यह भी पढ़ें: 31.76 km माइलेज देती है ये देश की सबसे सस्ती Maruti Suzuki फैमिली कार

यह भी पढ़ें:24.3km का माइलेज देने वाली Maruti Brezza से कैसे बेहतर है Hyundai Venue