Move to Jagran APP

दमदार सेफ्टी फीचर्स से लैस Hyundai की इस कार पर दिसंबर में मिल रहा डिस्काउंट

Hyundai अपनी लोकप्रिय कार Hyundai Xcent की खरीद पर दिसंबर माह में आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Thu, 19 Dec 2019 11:03 AM (IST)
Hero Image
दमदार सेफ्टी फीचर्स से लैस Hyundai की इस कार पर दिसंबर में मिल रहा डिस्काउंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की कई जानी-मानी कार निर्माता कंपनियां इस समय कारों पर एक से बढ़कर एक डिस्काउंट की पेशकश कर रही हैं। Hyundai अपनी लोकप्रिय कार Xcent की खरीद पर दिसंबर माह में आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस समय इस कार को खरीदना कितना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां हम आपको इस कार के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के बारे में भी बता रहे हैं।

पावर और स्पेशिफिेकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hyundai Xcent में पहला 1197cc का पेट्रोल इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 83 Ps की पावर और 4000 Rpm पर 113.75 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

इस कार में दूसरा 1186cc का डीजल इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 75 Ps की पावर और 1750-2250 Rpm पर 190.24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स के मामले में डीजल इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Hyundai Xcent की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1660mm, ऊंचाई 1520mm, बूट स्पेस 407 लीटर, व्हीलबेस 2425mm और 43 लीटर का फ्यूल टैंक है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Hyundai Xcent के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात की जाए तो इस कार के फ्रंट में सस्पेंशन और रियर में सस्पेंशन दिया गया है।

ऑफर

ऑफर की बात की जाए तो हुंडई एक्सेंट की खरीद पर कंपनी आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है। अगर आप इस समय इस कार को खरीदने के बारे में प्लान करेंगे तो आप इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर करीब 95 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स पा सकते हैं।

कीमत

कीमत के मामले में Hyundai Xcent की शुरुआती कीमत 581,078 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

यह भी पढ़ें: Mahindra TUV 300 खरीदने का किफायती मौका, इस 7 सीटर SUV पर होगी इतनी बचत

यह भी पढ़ें: Honda CB Shine vs Bajaj Pulsar 125 Neon में से कौन सी Bike है बेहतर, यहां जानें