Creta और Exter के जरिए Hyundai की बिक्री बढ़ी, जानें April 2024 में कैसा रहा प्रदर्शन
भारतीय कार बाजार में Hyundai Motors (HMIL) की ओर से कई बेहतरीन हैचबैक कार और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। हुंडई मोटर्स की ओर से April 2024 की बिक्री के आंकड़ों को सार्वजनिक किया गया है। कंपनी के मुताबिक बीते महीने में कितनी यूनिट्स की बिक्री हुई है और कितनी यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश में प्रमुख कार कंपनी की लिस्ट में शामिल Hyundai Motors की ओर से April 2024 के दौरान हुई कुल बिक्री की जानकारी सार्वजनिक की गई है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से बीते महीने में कितनी कारों की बिक्री की गई है।
Hyundai की April 2024 में कैसी रही बिक्री
हुंडई मोटर्स की ओर से जानकारी दी गई है कि कंपनी ने April 2024 के दौरान कुल 63701 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी को ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 9.5 फीसदी की ग्रोथ हासिल हुई है। भारतीय बाजार में कंपनी की ओर से 50201 यूनिट्स की बिक्री की गई है। जबकि कंपनी ने बीते महीने में 13500 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है। एक्सपोर्ट के मामले में कंपनी को ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 58.8 फीसदी की बढ़त मिली है।
एसयूवी सेगमेंट से बढ़ी बिक्री
हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरूण गर्ग ने बताया कि अप्रैल 2024 में, हुंडई मोटर इंडिया ने CY 24 के दौरान घरेलू बिक्री में लगातार चौथे महीने 50,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की उपलब्धि को हासिल किया है। कंपनी को CRETA, VENUE और EXTER जैसे मॉडल्स की बदौलत घरेलू बिक्री में 67% का योगदान मिला है।यह भी पढ़ें- मारुति और Toyota को चुनौती देने Hyundai कर रही Hybrid Cars की तैयारी, जानें कब तक होगी पेश
जनवरी से अप्रैल के बीच कैसी रही मांग
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जनवरी से अप्रैल 2024 के बीच कुल 257418 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि जनवरी से अप्रैल 2023 के बीच कंपनी ने 239828 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं जनवरी से अप्रैल 2024 के दौरान कंपनी ने 46900 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 42420 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया था।कैसा है पोर्टफोलियो
कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में सबसे सस्ती कार के तौर पर ग्रैंड नियोस आई-10 को ऑफर किया जाता है। इसके अलावा कंपनी i-20, Exter, Aura, Verna, Venue, Creta, Alcazar, Tucson, Kona Electric और Ioniq5 Electric को भी ऑफर करती है।
यह भी पढ़ें- Mahindra XUV 3XO Vs Tata Nexon: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लंबाई-चौड़ाई, इंजन और फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर, जानें डिटेल