Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हाथों-हाथ बिक रही है Hyundai की ये फैमिली कार, फरवरी 2024 में 50 हजार के पार कंपनी का सेल्स रिकॉर्ड

Hyundai Motor India ने शुक्रवार को बताया कि उसने फरवरी महीने में घरेलू भारतीय कार बाजार में 50201 यूनिट सेल की हैं जो 2023 के फरवरी के आंकड़ों से 6.8 प्रतिशत अधिक है। विशेष रूप से हाल ही में लॉन्च हुई 2024 हुंडई क्रेटा ने अपेक्षित तर्ज पर अपनी पारी शुरू की है और कंपनी ने पिछले महीने इसकी अकेले 15276 यूनिट्स बेची हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Fri, 01 Mar 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
2024 Hyundai Creta की दम पर कंपनी ने बेहतरीन परफॉरमेंस दिया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai Motor India ने शुक्रवार को बताया कि उसने फरवरी महीने में घरेलू भारतीय कार बाजार में 50,201 यूनिट सेल की हैं, जो 2023 के फरवरी के आंकड़ों से 6.8 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा कोरियन कार कंपनी ने अपने तमिलनाडु प्लांट से 10,300 यूनिट एक्सपोर्ट की हैं। विशेष रूप से, हाल ही में लॉन्च हुई 2024 हुंडई क्रेटा ने अपेक्षित तर्ज पर अपनी पारी शुरू की है और कंपनी ने पिछले महीने इसकी अकेले 15,276 यूनिट्स बेची हैं।

यह भी पढ़ें- Mahindra ने फरवरी 2024 में हासिल की 40 प्रतिशत की ग्रोथ, Scorpio N और Thar जैसी SUVs ने बढ़ाई सेल

Hyundai Creta Facelift बनी गेम चेंजर 

फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा को 16 जनवरी को 11 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लॉन्च किया गया था, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 20.15 लाख रुपये है। पहली बार 2015 में देश में लॉन्च किया गया, क्रेटा न केवल हुंडई के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है, बल्कि मध्यम आकार के एसयूवी स्पेस में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बना हुआ है। इस मॉडल को लगभग आठ साल हो गए हैं, फरवरी में इसका बिक्री प्रदर्शन किसी भी पिछले महीने में अब तक का सबसे अधिक है।

नवीनतम क्रेटा तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर, एक 1.5-लीटर टर्बो-चार्ज पेट्रोल यूनिट और एक 1.5-लीटर डीजल मोटर। ट्रांसमिशन विकल्प 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लेकर आईवीटी और डीसीटी तक हैं। एसयूवी को अब अपनी सुरक्षा साख को मजबूत करने के लिए स्टैंडर्ड रूप में एडास फंक्शन के साथ 6 एयरबैग मिलते हैं।

11 मार्च को आएगी Creta N Line 

हुंडई अब 11 मार्च के लिए तैयारी कर रही है, जब कंपनी क्रेटा एन लाइन मॉडल लॉन्च करेगी। हुंडई क्रेटा एन लाइन, आई20 एन लाइन और वेन्यू एन लाइन की तरह कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ टेक्निकल बदलाव के साथ पेश की जाएगी। उम्मीद है कि क्रेटा एन लाइन दो ट्रिम्स, 8 वेरिएंट और 1.5-लीटर टर्बो इंजन के साथ आएगी।

यह भी पढ़ें- Hector की दम पर MG Motor ने फरवरी 2024 में दर्ज की 18 प्रतिशत की ग्रोथ, EVs का दबदबा