Hyundai Santro खरीदने का सबसे बेहतर मौका, 31,000 रुपये तक का मिल रहा है डिस्काउंट
Hyundai Santro भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय बजट कार है। Hyundai अपनी इस एंट्री-लेवल हैचबैक पर 31000 रुपये तक की छूट दे रही है।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Thu, 09 May 2019 09:55 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hyundai Santro भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय बजट कार है। Hyundai अपनी इस एंट्री-लेवल हैचबैक पर 31,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें 11,000 का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का कैशबैक शामिल है। यहां जानना जरूरी है कि यह ऑफर केवल इस महीने तक के लिए सीमित है। नई Santro भारतीय बाजार में अक्टूबर 2018 में लॉन्च हुई थी। माना जा रहा है कि इस डिस्काउंट के पीछे कार की बिक्री में आई कमी एक बड़ा कारण है। हालांकि, इस साल की शुरुआत से ही भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिसके कई कारण है।
Hyundai ने मार्च 2019 में अपनी नई Santro की 6906 कारों की बिक्री की है। वहीं, फरवरी 2019 में Hyundai Santro की 8280 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस महीने Hyundai Santro की बिक्री में (-17) फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि Hyundai ने अपनी Hyundai Santro की अब तक 50,000 से भी ज्यादा कारों की बिक्री की है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण कोरियन कंपनी अपनी Santro की कीमतों में जल्द बढ़ोतरी कर सकती है। दरअसल Hyundai ने Santro की लॉन्च के समय ही कहा था कि 50,000 कारों की बिक्री के बाद इसकी कीमतों को बढ़ाया जा सकता है।
Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
परफॉर्मेंस
नई Hyundai Santro को पावर देने के लिए इसमें 4-सिलेंडर, 1.1-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68 bhp का मैक्सिमम पावर और 99 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, पहली बार इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।डायमेंशन
नई Hyundai Santro की लंबाई 3610 मिलीमीटर और चौड़ाई 1645 मिलीमीटर है। इस कार की ऊंचाई 1560 मिलीमीटर है, जिसका व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर।
फीचर्स
नई Hyundai Santro बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स के साथ आती है, जिसमें ब्राइट कैबिन के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिससे यूजर्स अपने स्मार्टफोन को Apple Car Play और Android Auto के जरिए कार से कनेक्ट कर सकते हैं।सेफ्टी
नई Hyundai Santro में यूजर्स को ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। यहां ध्यान देना जरूरी है कि लोवर वेरिएंट में केवल साइड एयरबेग लगा है।Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढें:इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेलनई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारीYamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप