Hyundai Santro को मिला भारतीय ग्राहकों का साथ, 6 महीने में बिकी 50000 से ज्यादा कारें
Hyundai ने अपनी नई जेनरेशन वाली Santro को 22 अक्टूबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। तब से अबतक में इस कार के 50000 से ज्यादा यूनिट्स बाजार में बिक चुके हैं।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Sat, 13 Apr 2019 08:00 PM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hyundai ने अपनी नई जेनरेशन वाली Santro को 22 अक्टूबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। तब से अबतक में इस कार के 50,000 से ज्यादा यूनिट्स बाजार में बिक चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी अब अपनी नई हैचबैक की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। दरअसल Hyundai ने नई Santro के लॉन्च के दौरान कहा था कि शुरुआती 50000 ग्राहकों को कम कीमत में यह कार दी जाएगी। कंपनी की तरफ से उस समय कहा गया था कि, 50 हजार बिक्री के बाद इस कार की कीमतों में बदलाव किया जाएगा। बता दें कि Hyundai ने नई Santro को पेट्रोल और सीएनजी के विकल्प के साथ लॉन्च किया था। यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आती है। कंपनी ने अपनी इस नई हैचबैक को 5 वेरिएंट्स में लॉन्च किया था। नई Santro के बेस वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3,90,493 रुपये है। वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,65,493 रुपये है।
परफॉर्मेंसनई Hyundai Santro में पावर के लिए 1.1-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 69 bhp की मैक्सिमम पावर और 99 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Santro पहली Hyundai है जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) गियरबॉक्स से साथ आती है। इस कार में सीएनजी का विकल्प भी मिलता है। सीएनजी इंजन 59 bhp का पावर जनरेट करता है।
माइलेज
ARAI के मुताबिक नई Santro का पेट्रोल वेरिएंट 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, CNG वेरिएंट 20.3 KMS प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है।Santro के वेरिएंट्स की कीमतें
- Santro D-Lite (बेस वेरिएंट) : 3.89 लाख रुपये
- Santro Era : 4.24 लाख रुपये
- Santro Magna मैनुअल ट्रांसमिशन : 4.57 लाख रुपये
- Santro Magna ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन : 5.18 लाख रुपये
- Santro Magna CNG : 5.23 लाख रुपये
- Santro Sportz मैनुअल ट्रांसमिशन : 4.99 लाख रुपये
- Santro Sportz ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन: 5.46 लाख रुपये
- Santro Sportz CNG : 5.64 लाख रुपये
- Santro Asta : 5.45 लाख रुपये