Hyundai Motor India sales report: सितंबर 2022 में रहा हुंडई का जलवा, क्रेटा से लेकर वेन्यू ने बिखेरा अपना जादू
Hyundai Motor India sales report भारत में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली एसयूवी - क्रेटा पिछले साल की तुलना में सितंबर महीने की बुकिंग में 36 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ बेस्ट एसयूवी की लिस्ट में है। कंपनी ने हाल के दिनों में वेन्यू एन लाइन को लॉन्च किया है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 02 Oct 2022 10:33 AM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Hyundai Motor India sales report: भारतीय बाजार में हुंडई मोटर इंडिया ने पिछले महीने अपना काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है। सितंबर 2021 में कंपनी ने 33,087 यूनिट्स की सेल की थी। वहीं पिछले महीने कंपनी ने 49,700 यूनिट की बिक्री के साथ 50.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। निर्यात के मामले में कंपनी ने सितंबर 2022 में कुल 13,501 यूनिट्स की ब्रिकी दर्ज की है इसकी तुलना इसी अवधि के पिछले साल से करें तो 12,704 यूनिट्स की ब्रिकी दर्ज की गई थी।
38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई दर्ज
इसमें कुल 6.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। कुल मिलाकर, कंपनी ने सितंबर 2022 में 63,201 यूनिट्स की ब्रिकी दर्ज की है। जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 45,791 यूनिट्स की सेल हुई थी। जिसमें कुल 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।
कंपनी का बयान
इस पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक तरुण गर्ग ने कहा, “पिछली कुछ तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में काफी सुधार और उत्साह आया है। वहीं त्यौहारी सीजन में मांग की गति को काफी तेजी से बढ़ा दिया गया है। एसयूवी में हमारी तीन नई गाड़ियां हुंडई वेन्यू , वेन्यू एन लाइन और ट्यूसॉन लॉन्च हुई है। इतना ही नहीं लोगों ने इन गाड़ियों पर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।आखिर क्यों नहीं खरीद सकते Nitin Gadkari मर्सिडीज बेंज की कार? कही ये बड़ी बात