Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले महीने Hyundai ने बेची 65,801 यूनिट कारें, सालाना आधार पर 3 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 01 Dec 2023 02:00 PM (IST)

    HYUNDAI Nov Sales Report 2023 i20 फेसलिफ्ट 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 82 बीएचपी की पावर और 115 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या आईवीटी के साथ जोड़ा गया है। वहीं 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन बंद कर दिया गया है। आइये डिटेल में जानते हैं हुंडई सेल्स रिपोर्ट के बारे में। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Hyundai sales rise 3 pc to 65,801 units in November

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि नवंबर में उसकी कुल बिक्री साल दर साल 3 प्रतिशत बढ़कर 65,801 इकाई हो गई। ऑटोमेकर ने नवंबर 2022 में डीलरों को 64,003 इकाइयां बेची थीं। हुंडई मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी की घरेलू थोक बिक्री एक साल पहले की अवधि में 48,002 इकाइयों से 3 प्रतिशत बढ़कर 49,451 इकाई हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सपोर्ट में भी हुई बढ़ोतरी

    नवंबर 2022 में निर्यात 16,001 यूनिट से बढ़कर पिछले महीने 16,350 यूनिट हो गया। कंपनी उम्मी कर रही है कि उनकी गाड़ियां का निर्यात और भी तेजी से बढ़ेगी।

    2023 Hyundai i20 facelift हाल ही में हुई थी लॉन्च

    Hyundai ने सितंबर महीने में 2023 Hyundai i20 facelift को 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया था। अपडेटेड i20 में डुअल-टोन इंटीरियर के साथ सेंटर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। कार 7-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम एम्बिएंट लाइटिंग टीपीएमएस और हुंडई के ब्लूलिंक कनेक्टिविटी सूट से लैस है। रियर में i20 में सिल्वर स्किड प्लेट के साथ नया डुअल-टोन बम्पर मिलता है और यह नए डिजाइन वाले 16-इंच के अलॉय व्हील पर चलता है।

    कितना दमदार है इसका इंजन?

    i20 फेसलिफ्ट 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 82 बीएचपी की पावर और 115 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या आईवीटी के साथ जोड़ा गया है। वहीं 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन बंद कर दिया गया है।