Move to Jagran APP

Hyundai Kona को लेकर फैली अफवाहों के लिए कंपनी ने शुरू किया Do you Know कैंपेन

Hyundai Kona भारत में लॉन्च के लिए तैयार है जो भारत की पहली फुली इलेक्ट्रिक SUV होगी

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Thu, 04 Jul 2019 09:23 AM (IST)
Hero Image
Hyundai Kona को लेकर फैली अफवाहों के लिए कंपनी ने शुरू किया Do you Know कैंपेन
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Kona भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। ऐसे में यह भारत की पहली फुली इलेक्ट्रिक SUV होगी। हालांकि, लॉन्च से पहले इसको लेकर कई तरह की अफवाहें ग्राहकों के बीच फैल रही हैं। ऐसे में कंपनी ने इन सभी अफवाहों को रोकने के लिए Do you Know कैंपेन चलाया है। Hyundai Kona की लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़े 8 तथ्यों के बारे में बताया गया है।

Royal Enfield के हेल्मेट को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Do you Know कैंपेन के मौके पर Hyundai Motor India Limited के मार्केटिंग के सीनियर जनरल मैनेजर और ग्रुप हेड पुनीत आनंद ने कहा, “Hyundai की Kona Electric अब ग्राहकों का नया मुकाम है। हम हमेशा से ऐसा ब्रांड बना रहे हैं, दो विशेष लक्ष्य के साथ ग्राहकों को केंद्र में रखकर नई संभावनाएं तलाशते हुए इनोवेटिव मोबिलिटी सॉल्यूशन देती है। Kona Electric के साथ Hyundai भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर को नई दिशा देगी, जिससे साफ, ग्रीन औप सस्टेनेबल मोबिलिटी की दिशा में कदम बढ़ेंगे।”

पुनीत आनंद ने आगे कहा, “भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों के लेकर कई भ्रम हैं। Do you Know कैंपेन इन भ्रमों को दूर करने और ग्राहकों को तथ्यों की जानकारी देने की दिशा में एक प्रयास है।”

Bajaj Pulsar 150 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Do you Know कैंपेन में इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधित ग्राहकों की कई बड़ी चिंताओं और सवालों का जवाब मिलेगा। इनमें,

  1. फार्स्ट चार्जिंग
  2. जबरदस्त परफॉर्मेंस
  3. सुविधाजनक चार्जिंग
  4. ज्यादा समय तक चलने वाली बैटरी
  5. परिचालन की कम लागत
  6. सुरक्षा के उच्च मानक
  7. प्रीमियम लुक और फीचर
  8. लॉन्द ड्राइव रेंज शामिल है
यह भी पढ़ें:

सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कारण