Move to Jagran APP

हुंडई भारत में 8 नई कारें लेकर आ रही है, तैयार रहिये

श की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया अगर 4 सालों में यानी 2020 तक 8 नए प्रोडक्ट्स भारत में पेश करेगी। यह जानकारी हुंडई की तरफ से ही दी गयी है।

By Bani KalraEdited By: Updated: Sat, 25 Feb 2017 10:00 AM (IST)
Hero Image
हुंडई भारत में 8 नई कारें लेकर आ रही है, तैयार रहिये

नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया अगर 4 सालों में यानी 2020 तक 8 नए प्रोडक्ट्स भारत में पेश करेगी। यह जानकारी हुंडई की तरफ से ही दी गयी है।

सीओल, साउथ कोरिया में हुई नेशनल डीलर कॉन्फ्रेंस के दौरान हुंडई मोटर इंडिया के MD और CEO वाई के कू ने कहा कि: मार्किट में अपनी लीडरशिप और ग्रोथ को मजबूती देने के लिए, कंपनी अगले 4 साल में (2017-2020) भारत में 8 नए प्रोडक्ट्स को पेश करेगी।

इस दौरान कंपनी तीन नए प्रोडक्ट्स लाएगी जोकि नए सेगमेंट में उतारे जायंगे। जबकि पांच एकदम अपग्रेड मॉडल होंगे। इतना ही नहीं कंपनी माइल्ड, फुल हाइब्रिड, ऑटोमैटिक मैन्युअल ट्रांसमिशन और टर्बो गैसोलीन इंजन भी भारत के लिए पेश करेगी।

इसके अलावा अलगे साल फरवरी 2018 में होने वाले ऑटो एक्सपो में कंपनी अपनी नई हाइब्रिड कार IONIQ को पेश करेगी। जबकि साल 2019 के फर्स्ट हाफ में कंपनी एक और नई सब-4 मीटर SUV को भी भारत में लॉन्च करेगी।

अभी हाल ही में हुंडई ने आल न्यू ग्रैंड आई 10 को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी की तरफ से यह पहली कार थी जिसे डिजिटल प्लेटफार्म पर लॉन्च किया गया था। फिलहाल नई ग्रैंड आई 10 को मार्किट में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।