Move to Jagran APP

Hyundai कर रही Maruti Fronx और Toyota Taisor को चुनौती देने की तैयारी, जानें कब होगी लॉन्‍च

साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai Motors की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन वाहनों को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti Fronx और Toyota Taisor को चुनौती देने के लिए हुंडई जल्‍द ही नई Crossover SUV को ला सकती है। कंपनी की ओर से किस गाड़ी को कब तक लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 09 Jul 2024 11:59 AM (IST)
Hero Image
हुंडई की ओर से भारत में नई क्रॉसओवर एसयूवी को लाया जा सकता है।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी Maruti Fronx और Toyota Taisor को चुनौती देने के लिए Hyundai Motors नई Crossover SUV को लाने की तैयारी कर रही है। नई एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया जाएगा, कितना दमदार इंजन मिलेगा, इसे कब तक लॉन्‍च किया जाएगा और इसकी कीमत क्‍या हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Hyundai लाएगी नई Crossover SUV

रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से नई Crossover SUV को लाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इस सेगमेंट में Hyundai Bayon नाम की एसयूवी को ला सकती है। जिसका सीधा मुकाबला Maruti Fronx और Toyota Taisor जैसी एसयूवी से होगा।

कैसे होंगे फीचर्स

हुंडई इस एसयूवी को कई देशों में ऑफर करती है। ऐसे में ग्‍लोबल बाजार में मिलने वाले फीचर्स के साथ ही इसे भारत में लाया जा सकता है। एसयूवी में वायरलेस चार्जर, मल्‍टीपल यूएसबी पोर्ट, ड्राइविंग मोड, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, बोस का प्रीमियम साउंड सिस्‍टम, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, 10.25 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूूमेंट क्‍लस्‍टर, ब्‍लूलिंक कनेक्टिड कार सर्विस, एलईडी लाइट्स, ड्यूल टोन एक्‍सटीरियर जैसे कई फीचर्स को दिया जा सकता है। सेफ्टी के लिए इसमें ADAS, छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्‍ट, पार्किंग असिस्‍ट जैसे कई फीचर्स को दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- भारतीयों के लिए क्‍यों हैं Crossover Cars सबसे बेहतर, जानें पांच कारण

कितना दमदार इंजन

कंपनी की ओर से इस एसयूवी को एक लीटर टर्बो-जीडीआई तीन सिलेंडर इंजन के साथ लाया जा सकता है। जिससे इसे 100 पीएस की पावर और 171 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है। एसयूवी में 6स्‍पीड मैनुअल और 7स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का विकल्‍प भी दिया जा सकता है।

लॉन्‍च और कीमत

फिलहाल कंपनी ने इस एसयूवी के लॉन्‍च को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसे साल 2025 के आखिर या 2026 (Hyundai Bayon Launch Date) तक लॉन्‍च किया जा सकता है। लॉन्‍च के समय इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत आठ से 15 लाख रुपये (Hyundai Bayon Price) के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़ें- SUV Sale: 6.13 लाख की इस SUV को जमकर खरीद रहे लोग, June 2024 में Top 10 में शामिल हुईं कौन-सी एसयूवी, जानें डिटेल