Hyundai Upcoming Cars: भारतीय बाजार में अगले साल दस्तक देंगी हुंडई की ये गाड़ियां, जानें क्या कुछ होगा खास
हुंडई भारतीय बाजार में काफी तेजी से आगे बढ़ती जा रही है। इसका साफ असर सितंबर के सेल्स रिपोर्ट में देखा जा सकता है। आपको बता दें हुंडई आने वाले दिनों में कई बड़ी गाड़ियों को लॉन्च करने वाली है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 15 Oct 2022 07:16 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Upcoming Cars: भारतीय बाजार में हुंडई की गाड़ियां लोगों के दिलों पर कई सालों से राज कर रही हैं। अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आने वाले दिनों में हुंडई कई शानदार गाड़ियों को लॉन्च करने वाली है। आज हम आपके लिए नई गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए है ।
Hyundai Verna
वर्ना कार काफी लोगों की पसंदीदा कारों की लिस्ट में रही है। सबसे अधिक डिजाइन के कारण ही लोग इसे पसंद करते हैं। आपको बता दें कि कंपनी कार के अपडेटेड वर्जन हुंडई वर्ना फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है। इसे साल की शुरुआत में ही लाया जा सकता है। इसमें अपडेटेड वर्जन के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, पावरफुल हाइब्रिड पावरट्रेन जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इस कार की शुरुआती कीमत की बात करें तो यह 15 लाख रुपये हो सकती है।
Hyundai Kona Facelift
कंपनी इस कार के लॉन्च पर काफी तेजी से काम कर रही है।इसे कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसके लॉन्च होने की उम्मीद अगले साल तक है। वहीं कंपनी ने इसमें एक बड़ी बैटरी पैक का भी इस्तेमाल किया है। इसकी कीमत 25 लाख रुपये तक की हो सकती है।Hyundai Creta Facelift
एसयूवी की डिमांड आज के समय में काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी डिमांड को देखते हुए हुंडई 2023 की शुरुआत में ही अपनी नई कार लेकर आने वाली है। कंपनी इसे काफी स्पोर्टी लुक देने वाली है। इसकी कीमत 10.16 लाख से शुरु हो सकती है।
ये भी पढ़ें -