Move to Jagran APP

Hyundai Venue और Tata Harrier में कौन सी Compact Suv है बेहतर, जानें इनके फीचर्स

Hyundai Venue और Tata Harrier में से कौन सी Compact Suv ज्यादा बेहतर है यहां आप खुद तय कर सकते हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Wed, 27 Nov 2019 10:42 AM (IST)
Hero Image
Hyundai Venue और Tata Harrier में कौन सी Compact Suv है बेहतर, जानें इनके फीचर्स
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Venue और Tata Harrier भारतीय बाजार में उपलब्ध दो दमदार कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक हैं। अगर आपका प्लान है कि इन दोनों में से कोई एक एसयूवी खरीदी जाए और उसके बीच आप तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी कॉम्पैक्ट एसयूवी ज्यादा पावरफुल है यहां जानें किसमें कितना दम है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर के मामले में Hyundai Venue में 1396cc का डीजल इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 90Ps की पावर और 1500- 2750 Rpm पर 220.64 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इंजन और पावर के मामले में Tata Harrier में 1956cc डीजल इंजन है जो कि 3750 Rpm पर 140 PS की पावर और 1750-2500 Rpm पर 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Hyundai Venue की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1770mm, ऊंचाई 1605, व्हीलबेस 2,500 mm और 45 लीटर का फ्यूल टैंक है।

डाइमेंशन के मामले में Tata Harrier की लंबाई 4598 mm, चौड़ाई 894 mm, ऊंचाई 1706 mm, व्हीलबेस 2741 mm, बूट स्पेस 425 mm और 50 लीटर का फ्यूल टैंक है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Hyundai Venue के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Tata Harrier के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात की जाए तो Hyundai Venue के फ्रंट में McPherson Strut with Coil Spring और रियर में Coupled Torsion Beam Axle with Coil Spring सस्पेंशन दिया गया है।

सस्पेंशन की बात की जाए तो Tata Harrier के फ्रंट में Independent, Lower Wishbone, McPherson Strut with Coil Spring & Anti Roll Bar सस्पेंशन और रियर में Semi independent Twist blade with Panhard Rod & Coil Spring सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत

कीमत के मामले में Hyundai Venue की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 650,000 रुपये है।

कीमत के मामले में Tata Harrier की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12,99,755 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Hyundai Venue और Tata Harrier में कौन सी Compact Suv है बेहतर, जानें इनके फीचर्स

यह भी पढ़ें: ऑटो सेक्टर में सुस्ती के बीच Maruti Suzuki की इस कार ने बनाया रिकॉर्ड, बिकी 38 लाख यूनिट्स