देखें Hyundai Venue के कनेक्टेड फीचर्स की लिस्ट, जानें कौन से फीचर होंगे ज्यादा खास
Hyundai Venue में Apple CarPlay Android Auto और Bluetooth connectivity के अलावा कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिससे यह भारत की पहली कनेक्टेड कार है
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Tue, 09 Apr 2019 01:54 PM (IST)
नई दिल्ली (अंकित दुबे)। Hyundai Motor India ने भारतीय बाजार में आने वाली अपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की नई Venue के कनेक्टेड फीचर्स के बारे में खुलासा कर दिया है। यह Hyundai की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ही नहीं बल्कि, यह भारत की पहली कनेक्टेड कार भी है। जी हां, यानी इसमें आपको Apple CarPlay, Android Auto और Bluetooth connectivity के अलावा कई अत्याधुनिक फीचर्स मिलेंगे। Hyundai ने पहले ही अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी का स्कैच जारी करके इस बारे में जानकारी दे दी है कि यह कितने नए और बेहतरीन फीचर्स के साथ आएगी। आज हम अपनी खबर में आपको उन्हीं फीचर्स की एक सूची देने जा रहे हैं।
7 कैटेगरी में Hyundai Venue के 33 कनेक्टेड फीचर्स
Safetyऑटो क्रैश नोटिफिकेशन, sos/Emergency असिस्टेंस, रोड साइड असिस्टेंस, पैनिक नोटिफिकेशन
Security
स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग, स्टोलन व्हीकल नोटिफिकेशन, स्टोलन व्हीकल इमोबिलाइजेशन
Remoteरिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, रिमोट हॉर्न हॉन्क एंड लाइट, रिमोट व्हीकल स्टेटस, फाइंड माय कार, शेयर माय कार
VRM (Vehicle Relationship Management)
ऑटो DTC चेक, मैनुअल DTC चेक, मासिक हेल्थ रिपोर्ट, मेन्टेनेंस अलर्ट, ड्राइविंग इन्पोर्मेशन/बिहेवियर
जियो-फेंस अलर्ट, स्पीड अलर्ट, टाइम फेंसिंग अलर्ट, वैलेट अलर्ट, आइडल अलर्टAI (Artificial Intelligence)आवाज की पहचान - इंडियन इंग्लिशHyundai Venue को भारतीय बाजार में सबसे पहले 17 अप्रैल को पेश किया जाएगा और इसके बाद कंपनी इसे 21 मई को लॉन्च करने जा रही है। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला Maruti Suzuki Vitara Brezza, Ford EcoSport और Mahindra XUV300 से होगा।
LBS (Location Based Service)
ऐप से कार के लिए पुश मैप, कॉल सेंटर द्वारा पुश मैप्स, लाइव POI सर्च, लाइव ट्रैफिक इंफॉर्मेशन, डेस्टिनेशन, लाइव कार ट्रैकिंग, शेड्यूल के साथ लिंक में डेस्टिनेशन सेट, लोकेशन शेयरिंगAlert Service