Move to Jagran APP

Hyundai Venue: इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स से बारे में विस्तार से जानें सबकुछ

Hyundai Venue की भारतीय बाजार में इस महीने से बिक्री शुरू हो जाएगी और निश्चित रूप से लॉन्च से पहले इसके लिए भारी उत्साह फैला हुआ है

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Tue, 07 May 2019 08:50 AM (IST)
Hero Image
Hyundai Venue: इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स से बारे में विस्तार से जानें सबकुछ
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। नई Hyundai Venue की भारतीय बाजार में इस महीने से बिक्री शुरू हो जाएगी और निश्चित रूप से लॉन्च से पहले इसके लिए भारी उत्साह फैला हुआ है। सबसे खास बात यह कि नई Venue SUV देश की पहली सबकॉम्पैक्ट कनेक्टेड एसयूवी है। Hyundai India ने पहले ही इस एसयूवी की आधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरू कर दी है और अकेले पहले ही दिन Venue को 2000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। साउथ कोरियन कार निर्माता के लिए यह एक सकारात्मक साइन है। लॉन्च से पहले आज हम इस एसयूवी के इंटीरियर डिजाइन और केबिन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

इंटीरियर डिजाइन

भारतीय स्पेसिफिकेशन मॉडल में सिंगल-टोन ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ पिलर्स और रूफ के लिए ऑफ-व्हाइट ट्रिम्स दिया जाएगा। इसके अलावा एयर-कॉन वेंट्स, गियर लीवर के बेस और स्टीयरिंग व्हील और इनर-डोर हैंडल के साथ ब्रश किए गए सिल्वर एलिमेंट्स दिए गए हैं। यह स्टैंडर्ड 5-सीटर केबिन और पूरा डिजाइन है जो कि ग्लोबल-स्पेक मॉडल के समान है। सीटों के लिए Venue मैचिंग ब्लैक लेदर अपहोलस्ट्री के साथ एक कंटूरेड डिजाइन और किनारों पर सफेद सिलाई के साथ आती है। SUV सभी यात्रियों के लिए रिमूवेबल हेडरेस्ट के साथ आती है, सिर्फ रियर सीट पर बीच में बैठने वाले को छोड़कर। डैशबोर्ड का डिजाइन और स्टीयरिंग व्हील भी बिलकुल नया होगा।

केबिन फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Venue काफी सुसज्जित होगी। डैशबोर्ड से शुरू करते हैं तो इसमें ब्रांड न्यू फ्लोटिंग नया 8-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया जाएगा जो कि एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, नेविगेशन और कई सारे फीचर्स से लैस होगा। स्टीयरिंग में भी मल्टी फंक्शन यूनिट के साथ ऑडियो, टेलिफॉनी और क्रूज के लिए कंट्रोल्स दिए जाएंगे। इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए डुअल-पॉड यूनिट दिया जाएगा जो कि सेंटर में बड़े MID यूनिट के साथ आएगा। दूसरे फीचर्स में रिमोट इंजन स्टार्ड/स्टॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रिमोट फंक्शन, वॉइस रिकॉग्निशन, व्हीकल रिलेशनशिल मैनेजमेंट, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर AC वेंट्स, कॉर्नरिंग लैंप्स और एक कूल्ड ग्लॉवबॉक्स दिया जाएगा।

Hyundai Grand i10 का Amazon पर कवर खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

कनेक्टिविटी सिस्टम

नई Hyundai Venue अपने सेगमेंट में पहली कनेक्टेट कार होगा और इसमें सबसे बड़ा हाइलाइट ब्लूटिंक कनेक्टिविटी सिस्टम है। यह सिस्टम कुल 33 कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएगा जिसमें जियो-फेंसिंग, स्पीड अलर्ट्स, SOS, पैनिक नोटिफिकेशन्स, डेस्टिनेशन शेयरिंग और रोड-साइड असिस्टेंस दिए जाएंगे। इन सभी फीचर्स में से करीब 10 फीचर्स भारत के लिए विशेष होंगे जो कि वैश्विक मॉडल में नहीं दिए जाएंगे। Hyundai ने यह भी पुष्टि की है कि यह अपने ग्राहकों को मुफ्त में डेटा सेवा प्रदान करेगा जब तक कि कार वारंटी में रहेगी।

यह भी पढ़ें:

रैपर बादशाह ने खरीदी 6 करोड़ की Rolls-Royce Wraith, खूबियां सुन कर रह जाएंगे हैरान

Hero XPulse 200, XPulse 200T और BMW G 310 GS में कौन है सबसे जबरदस्त?

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप