Move to Jagran APP

Hyundai Venue की कीमतें हुई लीक, कल होगी लॉन्च

Hyundai Venue भारतीय बाजार में कल यानी 21 मई को लॉन्च होने जा रही है और यह सबकॉम्पैक्ट सेगमेंट में देश की पहली कनेक्टेड फीचर्स वाली एसयूवी होगी

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Mon, 20 May 2019 01:45 PM (IST)
Hyundai Venue की कीमतें हुई लीक, कल होगी लॉन्च
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hyundai Venue भारतीय बाजार में कल यानी 21 मई को लॉन्च होने जा रही है और यह सबकॉम्पैक्ट सेगमेंट में देश की पहली कनेक्टेड फीचर्स वाली एसयूवी होगी। लॉन्च होने से पहले इस एसयूवी की कीमतें लीक हो गई हैं। बता दें, लीक हुई कीमतों में सिर्फ तीन मॉडल्स की कीमतें ही सामने आई हैं, जिसमें दो मैनुअल और एक ऑटोमैटिक वेरिएंट है। Rushlane द्वारा लीक हुई कीमतों के अनुसार Venue के 1.0 Turbo SX+ (DCT) की कीमत 10,65,693 रुपये, Venue 1.0 Turbo SX (O) की कीमत 10,09,089 रुपये और Venue 1.4 D SX (O) की कीमत 10,42,915 रुपये बताई गई है।

अगर ये कीमतें कल लॉन्च इवेंट में सही साबित होती हैं तो भारतीय बाजार में यह Mahindra XUV300 और Ford EcoSport के अलावा Maruti Vitara Brezza और Tata Nexon को कड़ी टक्कर देगी।

कॉम्पैक्ट एसयूवी चार ट्रिम लेवेल्स और 13 वेरिएंट्स के साथ तीन इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन में उतारी जाएगी। Hyundai Venue में चार ट्रिम-लेवेल्स E, S, SX और SX हैं। इसके अलावा डीजल और पेट्रोल (1.0L) के लिए अतिरिक्त SX डुअल टोन वेरिएंट भी दिया जाएगा। हालांकि, SX+ वेरिएंट के साथ 1.0 लीटर पेट्रोल DCT मिलेगा। 1.4 लीटर डीजल मोटर 5 विकल्प में मौजूद होगी, हालांकि ग्राहकों को पेट्रोल वेरिएंट में 8 विकल्प मिलेंगे।

Venue 1.2 लीटर पेट्रोल दो वेरिएंट्स E और S ट्रिम्स में उपलब्ध होगी, वहीं 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल 6 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसके अलावा 1.0 लीटर पेट्रोल DCT सिर्फ S और SX+ ट्रिम्स में मिलेगा। Hyundai Venue 7 पेंट स्कीम के साथ तीन डुअल-टोन कलर विकल्प में उतारी जाएगी।

Venue दो पेट्रोल इंजन - 118bhp/173Nm 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड मिल और 82bhp/115Nm 1.2L Kappa मोटर और एक 1.4 लीटर CRDi डीजल मोटर दिया गया है जो 89bhp की पावर और 220 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। छोटा गैसोलीन (पेट्रोल) मोटर 5-स्पीड मैनुअल के साथ टर्बो-पेट्रोल में उपलब्ध है। यह 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT से लैस है। ऑयल बर्नर (डीजल) सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल के साथ लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

2020 Kawasaki Ninja ZX-10R भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs 13.99 लाख

Hero Maestro Edge 125 Vs Suzuki Access 125 में कौन है आपके लिए सबसे बेहतर?

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप