Hyundai Venue की कीमतों से दूसरी कार कंपनियों में पैदा हुई घबराहट ?
Hyundai Venue को जिस कीमत में लॉन्च किया है वह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी कम है और ऐसे में दूसरी कार कंपनियों में हलचल पैदा हो गई है
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Fri, 24 May 2019 12:26 PM (IST)
नई दिल्ली, अंकित दुबे। इस साल का सबसे बेसब्री से इंतजार किया जा रहा प्रोडक्ट Hyundai Venue भारत में लॉन्च हो चुका है और कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 6.50 लाख रुपये रखी है जो 11.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) तक जाती है। Venue का पिछले महीने वैश्विक स्तर पर भारत के साथ अमेरिका में डेब्यू किया गया था और यह भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Vitara Brezza, Mahindra XUV300, Tata Nexon और Ford Ecosport को कीमत और फीचर्स के मुकाबले पर कड़ी टक्कर देगी। अब बात कीमतों की करें तो Hyundai ने Venue को जिस कीमत में लॉन्च किया है वह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक कातिल कीमत है और ऐसे में दूसरी कार कंपनियों में हलचल पैदा हो रही है।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बाजार में इस सेगमेंट में सबसे सस्ती एसयूवी Tata Nexon है जिसकी शुरुआती कीमत 6.53 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, लेकिन Venue के लॉन्च होते ही सेगमेंट से Nexon का सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी का नाम छिन गया और Venue इस सेगमेंट की सबसे सस्ती और दमदार फीचर्स वाली एसयूवी बन गई। Nexon के मुकाबले इसकी शुरुआती कीमत करीब 3 हजार रुपये कम है। इसके अलावा अगर इस सेगमेंट में अब तक की लेटेस्ट फीचर्स वाली सबसे महंगी कार Mahindra XUV300 की बात करें, जिसकी कीमत शुरुआती कीमत 7.9 लाख रुपये है जो Ford EcoSport की शुरुआती कीमत 7.83 लाख रुपये से भी ज्यादा है, तो बता दें XUV300 की कीमत से भी कम में Venue का मिड-स्पेक मॉडल आ जाएगा।
यह तो अभी तक हम पेट्रोल वेरिएंट के बेस मॉडल की कीमतों की तुलना कर रहे थे और अगर अब हम डीजल वेरिएंट की कीमतों की तुलना करें तो Hyundai Venue डीजल के बेस वेरिएंट की कीमत 7.75 लाख रुपये से शुरु होती है, जो कि Tata Nexon डीजल के बेस वेरिएंट 7.53 लाख रुपये से करीब 2 हजार रुपये ही ज्यादा है। वहीं, अगर Maruti Suzuki Vitara Brezza के बेस वेरिएंट की कीमत 7.78 लाख रुपये, Mahindra XUV300 डीजल के बेस वेरिएंट की कीमत 8.49 लाख रुपये और Ford EcoSport के बेस वेरिएंट की कीमत 8.42 लाख रुपये है।
इसके अलावा अगर डीजल वेरिएंट में टॉप और डुअल टोन वेरिएंट की बात करें तो Hyundai Venue की कीमत 10.84 लाख रुपये है, जबकि डुअल टोन वेरिएंट Brezza और XUV300 के पास नहीं है। इसमें Tata Nexon डीजल के डुअल टोन वेरिएंट की कीमत 10.21 लाख रुपये और Ford Ecosport डीजल के डुअल टोन वेरिएंट की कीमत 11.9 लाख रुपये है। हालांकि, डीजल वेरिएंट में Venue, XUV300 और Ecosport के पास ऑटोमैटिक का विकल्प नहीं है। ऑटोमैटिक डीजल वेरिएंट सिर्फ इस सेगमेंट में Tata Nexon और Maruti Vitara Brezza के पास है।
यहां Hyundai Venue को ग्राहकों की ओर कीमत के अलावा इसलिए भी पूछा जा सकता है क्योंकि यह देश की पहली कनेक्टेड कार है जो एम्बेडेड ईसिम के साथ आई है और इसे Hyundai BlueLink के जरिए ऑपरेट कर सकेंगे। इस फीचर में सबसे खास यह है कि इसे रिमोट स्टार्ट, क्लाइमेट कंट्रोल, जियो-फेंसिंग, SOS अलर्ट, इंडियन-एक्सेटेड इंग्लिश वॉयस असिस्ट सिस्टम और बहुत कुछ शामिल है, जो फिलहाल दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी में शामिल नहीं है। इसमें मिलने वाली ई-सिम Vodafone-Idea द्वारा संचालित होगी। सेफ्टी के तौर पर भी इस सब 4-मीटर एसयूवी में 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स के साथ रिवर्स कैमरा, ECS, हिल लॉन्च असिस्ट और आदि दिए गए हैं।यह भी पढ़ें:
TVS Radeon Test Ride Review: गांव-देहात के लिए सुरक्षित बाइक
Kia SP2i कॉम्पैक्ट एसयूवी अगले महीने होगी पेश, जानें अनुमानित फीचर्सलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
Kia SP2i कॉम्पैक्ट एसयूवी अगले महीने होगी पेश, जानें अनुमानित फीचर्सलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप