स्कोडा स्लाविया और होंडा सिटी को टक्कर देगी हुंडई की Verna facelift, जानिए क्या होगा खास
Hyundai 2023 Verna facelift। दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी दमदार कार वरना का फेसलिफ्ट वर्जन पेश करने वाली है। दुकान में काफी एडवांस फीचर देखने को मिल सकते हैं। लॉन्चिंग के बाद यह कार स्कोडा स्लाविया और हौंडा सिटी को कड़ी टक्कर देगी।
By Sarveshwar PathakEdited By: Updated: Thu, 12 May 2022 08:13 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai 2023 Verna facelift। दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई बहुत जल्द अपनी ऑन डिमांड कार वरना का फेसलिफ्ट वर्जन पेश करने वाली है। अपाडेट मिलने के बाद ये कार कई नए और एडवांस फीचर्स से लैस हो जाएगी। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद Hyundai 2023 Verna facelift स्कोडा की नई स्लाविया और होंडा सिटी को कड़ी टक्कर देगी। उम्मीद है कि ये कार 2023 के शुरुआत में ही लॉन्च हो जाएगी। कंपनी ने इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।
फॉक्सवेगन की वर्टस को भी देगी टक्कर
कार निर्माता कंपनी हुंडई अपने सेडान कार के स्पेशल वर्जन वरना का कोरिया में टेस्टिंग कर रही है। इस 6th जनरेशन कार की टेस्टिंग भारत में भी की जा रही है। इसे भारत में कुछ दिनों पहले ही स्पॉट किया गया है। 2020 के बाद इस कार को नया अपडेट मिल रहा है। इस समय हुंडई वरना को भारतीय बाजार में उपलब्ध होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज कार टक्कर देती हैं। इस अपडेट वर्जन के आने के बाद यह कार फॉक्सवैगन की वर्टस को भी टक्कर देगी। इंटरनेट पर लीक हो रहे स्पाई फोटोज से पता चलता है कि इस 6th जनरेशन वरना में कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इसके लुक में थोड़ा चेंज हो सकता है। वहीं, हुंडई वरना के नए अपडेट वर्जन में स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिल सकती है, जैसा कि i20 कार में देखने को मिलता है।
कार निर्माता कंपनी हुंडई अपने सेडान कार के स्पेशल वर्जन वरना का कोरिया में टेस्टिंग कर रही है। इस 6th जनरेशन कार की टेस्टिंग भारत में भी की जा रही है। इसे भारत में कुछ दिनों पहले ही स्पॉट किया गया है। 2020 के बाद इस कार को नया अपडेट मिल रहा है। इस समय हुंडई वरना को भारतीय बाजार में उपलब्ध होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज कार टक्कर देती हैं। इस अपडेट वर्जन के आने के बाद यह कार फॉक्सवैगन की वर्टस को भी टक्कर देगी। इंटरनेट पर लीक हो रहे स्पाई फोटोज से पता चलता है कि इस 6th जनरेशन वरना में कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इसके लुक में थोड़ा चेंज हो सकता है। वहीं, हुंडई वरना के नए अपडेट वर्जन में स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिल सकती है, जैसा कि i20 कार में देखने को मिलता है।
होंगे ये नए बदलावनई वरना में स्लिम एलईडी हेडलाइट्स के नए सेट के साथ चौड़ी ग्रिल के साथ आने की संभावना है। हुंडई नई वरना में स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन जोड़ सकती है। स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस जैसी न्यू जनरेशन सेडान में मिलने वाली एक स्लिम रूफ इसमें देखने को मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें टेललाइट्स नए एलांट्रा की तरह ही एक रैपराउंड डिजाइन के साथ एलईडी भी होंगी। नई जनरेशन Verna भी मौजूदा मॉडल की तुलना में आकार में थोड़ी बड़ी होने की उम्मीद है।
इंजन में क्या होगा बदलाव?Hyundai नई जनरेशन Verna को 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन दोनों विकल्पों के साथ पेश कर सकती है। दोनों इंजन ऑटोमेटिक स्टार्ट/स्टॉप फीचर के साथ माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस होंगे। यह उम्मीद की जाती है कि माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाली वरना अधिक माइलेज देगी।